alighted
National 

नई दिल्ली : 1AC कोच से उतरा परिवार, रेलवे स्टाफ ने पकड़ लिया हाथ, तलाशी में मिला ऐसा सामान रेलवे के अफसरों के उड़ गए होश

नई दिल्ली : 1AC कोच से उतरा परिवार, रेलवे स्टाफ ने पकड़ लिया हाथ, तलाशी में मिला ऐसा सामान रेलवे के अफसरों के उड़ गए होश इंडियन रेलवे के लिए प्रीमियम कोच यानी 1st AC हमेशा से ही लग्जरी और सुविधाओं के लिए जाना जाता है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने रेलवे की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह वीडियो एक परिवार का है, जिस पर आरोप है कि उसने यात्रा के दौरान कोच से चादरें और तौलिए चुरा लिए. यह घटना उस समय सामने आई जब पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के यात्री ट्रेन से उतर रहे थे. प्लेटफॉर्म पर रेलवे स्टाफ ने परिवार को रोककर सामान की जांच की. वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्टाफ परिवार से पूछताछ कर रहा है और वे बार-बार कह रहे हैं “गलती हो गई.” यह मंजर वहां मौजूद अन्य यात्रियों की भीड़ को अपनी ओर खींच लाया. वीडियो की पुष्टि न्यूज18 हिंदी नहीं करता है.
Read More...

Advertisement