नवी मुंबई : शर्मनाक घटना; एसी बस में कपल शारीरिक संबंध बनाता वीडियो वायरल
Navi Mumbai: Shameful incident; Video of couple having physical relations in AC bus goes viral

देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. नवी मुंबई म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट की ओर से संचालित एसी बस में एक कपल शारीरिक संबंध बनाता हुआ पकड़ा गया. कपल की उम्र 20 साल के आसपास है. कपल को उस वक्त पकड़ा गया, जब वह पीछे वाली सीट पर खिड़की के पास बैठा था. करीब से जा रहे एक वाहनवाले ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया.
नवी मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. नवी मुंबई म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट की ओर से संचालित एसी बस में एक कपल शारीरिक संबंध बनाता हुआ पकड़ा गया. कपल की उम्र 20 साल के आसपास है. कपल को उस वक्त पकड़ा गया, जब वह पीछे वाली सीट पर खिड़की के पास बैठा था. करीब से जा रहे एक वाहनवाले ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, NMMT के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस हरकत को रोकने में नाकाम रहने के कारण बस कंडक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जा चुकी है. अधिकारियों के मुताबिक, 'कंडक्टर को चेतावनी देते हुए लिखित में यह बताने को कहा है उसके बस में रहते हुए ऐसी अश्लील हरकत कैसे हो गई. ' बताया गया कि कंडक्टर सबसे आगे वाली सीट पर बैठा हुआ था और सबसे पीछे क्या हो रहा है, इस बारे में उसे कुछ पता ही नहीं था.
इस मुद्दे को उठाने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट अनरनीत चौहान ने बताया, 'रविवार को बस पनवेल से कल्याण जा रही थी और यह काफी खाली थी. ज्यादा ट्रैफिक की वजह से बस धीरे-धीरे चल रही थी. तभी किसी ने बस के बाहर दूसरे वाहन से कपल की अश्लील हरकत को खिड़की से रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद वीडियो को प्रशासन के साथ साझा किया गया.'
जब प्रशासन के जवाब के बारे में पूछा गया तो चौहान ने कहा, 'कंडक्टर से इस नाकामी के बारे में पूछा गया है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऐसे कामों के लिए नहीं है और दुर्भाग्य है कि ऐसा हुआ.' NMMC कमिश्नर कैलाश शिंदे से हालांकि इस बारे में बातचीत नहीं हो पाई. एक प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, 'हालांक मैं सीधे ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट नहीं देखता हूं. लेकिन मुझे लगता है कि आजकल के युवाओं को पब्लिश में कैसा बर्ताव करना चाहिए, ये सोचना चाहिए. ऐसी अश्लील हरकतें सार्वजनिक तौर पर अवैध और अस्वीकार्य हैं.'