महाराष्ट्र : 23 जनवरी को बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर बड़ा राजनीतिक भूचाल आने का दावा
Maharashtra: Claim of a big political earthquake on 23 January on Balasaheb Thackeray's birth anniversary
शिंदे सेना के उपनेता व पूर्व सांसद राहुल शेवाले ने दावा किया है कि महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा भूचाल आने वाला है। 23 जनवरी को स्व. बालासाहेब ठाकरे की जयंती है। उस दिन सभी को इसका पता चलेगा। उन्होंने दावा किया कि उद्धव सेना के 15 विधायक और कांग्रेस के 10 विधायक हमारी पार्टी शिवसेना में शामिल होने के इच्छुक हैं।
मुंबई : शिंदे सेना के उपनेता व पूर्व सांसद राहुल शेवाले ने दावा किया है कि महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा भूचाल आने वाला है। 23 जनवरी को स्व. बालासाहेब ठाकरे की जयंती है। उस दिन सभी को इसका पता चलेगा। उन्होंने दावा किया कि उद्धव सेना के 15 विधायक और कांग्रेस के 10 विधायक हमारी पार्टी शिवसेना में शामिल होने के इच्छुक हैं। पूर्व सांसद शेवाले ने कहा कि महाराष्ट्र की लाडली बहना अपने लाडले भाई एकनाथ शिंदे का अभिनंदन करेगी। आगामी स्थानीय निकाय के चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी उसी दिन से सदस्यता अभियान शुरू करेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेवाले ने कहा कि कांग्रेस और उद्धव सेना के विधायक ही नहीं, सांसद भी हमारे संपर्क में हैं। शेवाले से पहले शिंदे सेना के नेता व राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने भी दावा किया था कि विरोधी दलों के कई सारे विधायक व सांसद उनकी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं, इसलिए उद्धव सेना डरी हुई है। वे झूठी खबरें फैला रहे हैं।
संजय राउत पर निशाना
उद्धव सेना के प्रवक्ता संजय राउत पर व्यंग करते हुए शेवाले ने कहा कि पहले उन्हें उद्धव सेना के पतन की चिंता करनी चाहिए। रही बात महा विकास आघाडी की तो अब वह रही कहां? शेवाले ने उद्धव सेना की आलोचना करते हुए कहा कि कुछ पार्टी नेता अपने अस्तित्व और अपने परिवार को बचाने के लिए हाथ-पैर फैलाते नज़र आ रहे हैं। शेवाले ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 7 सांसद और 57 विधायक चुनकर आए। विधानसभा चुनाव में उद्धव सेना से 15 लाख, 63 हजार, 917 वोट ज्यादा वोट हासिल किए।
Comment List