माहिम पुलिस ने डोंगरी से लापता हुए नूरुलहक को उसके बच्चों से उनको मिलवाया
Mahim police reunited Noorulhaq with his children who went missing from Dongri,
On
माहिम : डोंगरी के रहवासी नूरुलहक शाम ८ बजे से घर से लापता थे उनके घर वालो ने मिसिंग कंप्लेंट डोंगरी पुलिस थाने में की थी । देर रात माहिम पुलिस थाने के बीट मार्शल कांस्टेबल पवार और देवरे को बुज़ुर्ग व्यक्ति दिखा उनसे पूछताछ कि तो वह डोंगरी के है बता रहे थे उम्र दराज होने के कारण सही एड्रेस बताने में दिखत हो रही थी लेकिन मुंबई पुलिस ने बुज़ुर्ग व्यक्ती को पानी पिलाया और घर वालो से कुछ ही घंटे में मिलाया ।
मलिक नामक स्तानिक व्यक्ति ने इस घटना की रिकॉर्डिंग कि और फेसबुक पे डाली और उनके घर वालो तक वीडियो पहुचा और अपने पिता से मिलने में सफल रहे । घर वालो ने मुंबई पुलिस के कांस्टेबल पवार और देवरे का शुक्रिया अदा किया ।
Today's E Newspaper
Post Comment
Latest News
14 Feb 2025 11:57:48
महाराष्ट्र के अकोला में एक सड़क दुर्घटना में पूर्व विधायक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता तुकाराम...
Comment List