संजय निरुपम ने छट पूजा को लेकर जुहू तट प्रशासनिक तैयारियो का लिया जायेजा
Sanjay Nirupam reviewed the administrative preparations for Juhu beach regarding Chhat Puja.
भारतीय सामाज के उत्थान के लिए पूर्व सांसद, मुंबई कांग्रेस अधक्षय संजय निरुपम ने उत्तर भारतियों की हर साल होने वाली छठ पूजा के हिंदूवो के त्यवहर को हर साल की तरह बिहारी फ्रंट संस्था की ओर भव्य तरीके से मुंबई के जुहू तट पर मनाने का संकल्प लिया है !
मुंबई (फिरोज सिद्दीकी) उत्तर भारतीय सामाज के उत्थान के लिए पूर्व सांसद, मुंबई कांग्रेस अधक्षय संजय निरुपम ने उत्तर भारतियों की हर साल होने वाली छठ पूजा के हिंदूवो के त्यवहर को हर साल की तरह बिहारी फ्रंट संस्था की ओर भव्य तरीके से मुंबई के जुहू तट पर मनाने का संकल्प लिया है !
जिसको लेकर निरुपम ने न सिर्फ जुहू तट का प्रशासनिक तैयारियों का जायेजा लिया मीडिया से बातचीत करते हुए कहा मुंबई महानगर मे बसे उत्तर भारतीय सामाज के चालिस लाख उत्तर भारतीय सामाज का नेता हूँ। हिंदूवो से बड़े ही भक्ति भाव के साथ छठ मैया की पूजा अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या मे मौजूद रहने की अपील किया है ! गौरतलब हो की हाल ही मे छत्तीस गढ़ ले संपन्न हुए विधान सभा का चुनावों प्रचार करके लौटे है तथा दवा किया है कांग्रेस पार्टी की फिर एक बार से छत्तीसगढ़ मे भारी बहुमत से सरकार बनने का दवा किया है !
ओबीसी सामाज को आरक्षण को लेकर लगेगा जमवाडा -
हाल ही मे उत्तर भारतिय सामाज पर पर होने वाले अत्याचार के विरोध मे हमेशा से आवाज उठाने वाले संजय निरुपम ने कहा की उतरभारतिय सामाज ओबीसी आरक्षण को लेकर पीछे रहे गया है ! जिसको लेकर आगामी 21 तरीके को उत्तर पश्चिम मुंबई इलाके गोरेगावों के प्रेम नगर इलाके मे ओबीसी आरक्षण को लेकर एक उत्तर भारतीय सामाज का कार्यक्रम किया जायेगा ! जिसमें उत्तर भारतीय सामाज की हर प्रकार की समस्याओ की चर्चा की जायेगी ! इतना ही नही उत्तर भारतीय सामाज के उत्थान को लेकर विभिन्न प्रस्ताव पास किया जायेगा !
मुंबई के फेरिवालो की समस्या सुलझाएंगे -
निरुपम ने फेरिवालो को लेकर मनपा कि कहर बरसाती नीतियों का कड़े शब्दों मे विरोध किया है ! कांग्रेस पार्टी की सरकार मे फेरिवालो के उत्थान के लिए लागू की गई नीति को लागू करवाने का वायेदा किया! उसी के साथ मुंबई उत्तर भारतीय सामाज के टैक्सी वालों को आरटीओ वाले साडे बारह सौ का चार्ज मरते है, वो बंद करने की मांग किया है !
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List