उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पुष्पमाला पहनाने के लिए 50 फीट की ऊंचाई पर लटकता रहा जीता मंत्री जी का दिल

Hanging at a height of 50 feet to garland Deputy Chief Minister Ajit Pawar won the minister's heart

उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पुष्पमाला पहनाने के लिए 50 फीट की ऊंचाई पर लटकता रहा जीता मंत्री जी का दिल

 

मुंबई। लोग अपने चाहते और लाडले नेता का दिल जीतने के लिए क्या कर सकते हैं, कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही एक उदाहरण महाराष्ट्र के बारामती से सामने आया, जहां एक कार्यकर्ता ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पुष्पमाला पहनाने के लिए 50 फीट की ऊंचाई पर लटकता रहा, और जैसे ही अजित पवार नजदीक आए उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उपमुख्यमंत्री पद की बधाई दी.

Read More उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की

उपमुख्यमंत्री अजित पवार का आज बारामती शहर में जोरदार स्वागत किया गया. बारामती शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से अजित पवार और उनका पुत्र पार्थ पवार पर पुष्प वर्षा की गयी. इस अवसर पर एनसीपी का एक कार्यकर्ता सुनील मदने ने अंगूठे तरीके से अजित पवार को बधाई देने का निश्चय किया था, उन्होंने क्रेन से लटककर अजित पवार को पुष्पमाला पहनाने की इच्छा जाहिर की. पहले तो सभी कार्यकर्ताओं ने सुनील के इस संकल्प को विरोध किया.

Read More महाराष्ट्र : मंत्रिमंडल का विस्तार... शिवसेना-राकांपा के इन नेताओं को मिला मंत्री बनने का मौका

आखिरकार बारामती के पूर्व नगरसेवक संतोष गालिंदे द्वारा गुणवडी चौक मे आयोजित स्वागत समारोह में, सुनील मदने को क्रेन लटकाया गया. लगभग 50 से 60 फीट ऊंचाई पर क्रेन की मदद से सुनील को एक रस्सी के जरिए लटकाया गया. तकरीबन 45 मिनट तक सुनील ऐसे ही हवा में लटकते रहे. इसके बाद अजित पवार की रैली जब पास आई तब सुनील ने उन्हें पुष्पमाला पहनकर उपमुख्यमंत्री बनने की बधाई दी.

Read More आजाद मैदान स्थित मुंबई कांग्रेस कार्यालय पर हल्ला; कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में की तोड़फोड़

इस अनूठे तरीके से बधाई देने पर अजित पवार भी चौंक गए और उन्हाेने खुशी-खुशी उनका अभिनंदन स्वीकार किया. इस अनूठे तरीके से बधाई देने के बाद सुनील मदने ने आज तक से बात करते हुए बताया कि, जब अजित पवार बारामती में पहली बार आएंगे तब अनोखे तरीके से बधाई देने की इच्छा मन में आई थी अब अजित पवार को पुष्पमाला पहनाकर बहुत खुशी हुई. अब अजित पवार जब मुख्यमंत्री बनेंगे तब इससे बड़ा हर उन्हें पहनाऊंगा.

Read More पुणे आरपीएफ ने "ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते" के तहत 246 बच्चों को माता-पिता से मिलवाया

Tags: