डेड बॉडी बीजेपी नेत्री सना खान की नहीं, शिनाख्त के वक्त भाई ने कहा

Dead body not of BJP leader Sana Khan, brother said during identification

डेड बॉडी बीजेपी नेत्री सना खान की नहीं, शिनाख्त के वक्त भाई ने कहा

 

महाराष्ट्र। नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान की हत्या के बाद पुलिस को अब तक सना की लाश नहीं मिल पाई है. शव की तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम ने हिरन नदी में कई किलोमीटर के एरिया में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन शव का सुराग नहीं लगा. इसके बाद तलाशी अभियान बंद कर दिया गया है. इस हत्याकांड में अभी तक कोई ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. वहीं हरदा में मिली एक लाश की जब शिनाख्त कराई गई तो सना के भाई कहा कि ये बहन की लाश नहीं है. इसके बाद सवाल उठता है कि आखिर वो लाश किसकी थी.

Read More बांद्रा में व्यवसायी के 19 साल के बेटे ने लापरवाही से पोर्श गाड़ी चला कर कई बाइक को मार दी ठोकर

हत्याकांड की जांच के लिए महाराष्ट्र पुलिस के दो अधिकारी जबलपुर में डेरा जमाए हुए हैं. अब सबूत जुटाने के लिए नागपुर से फोरेंसिक टीम शहर आई है, जो आरोपी अमित साहू के घर, ढाबे और कार की जांच पड़ताल करेगी. बीजेपी लीडर सना खान 1 अगस्त को नागपुर से जबलपुर आने के लिए निकली थीं. दो अगस्त की सुबह वह बिलहरी राजुल टाउन स्थित अपने पति अमित उर्फ पप्पू साहू के घर पहुंचीं. यहां पहुंचने के बाद सना का पति अमित साहू से विवाद हो गया. विवाद के बीच अमित साहू ने लाठी से हमला कर सना की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद अमित ने अपने एक साथी राजेश सिंह की मदद से लाश को हिरन नदी में फेंक दिया था. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतका के पति अमित और उसके साथी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की थी. पूछताछ में आरोपी ने हत्या के बाद शव को नदी में फेंकने की बात कबूल की थी. इसके बाद 12 अगस्त से नागपुर और जबलपुर पुलिस लाश की तलाश में जुटी थी, लेकिन लाश का सुराग नहीं लगने पर तलाशी अभियान बंद कर दिया गया.

Read More मुंबई : शिक्षण कर्मचारियों की सेवाओं को एक या दो महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है

इस हत्याकांड में अभी तक न तो मृतका का शव मिला है, न ही उनके मोबाइल और बैग का कोई सुराग लग सका है. ऐसी स्थिति में नागपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत जुटाने के लिए उसके बिलहरी स्थित घर की फोरेंसिक जांच कराने का फैसला लिया है. मध्य प्रदेश के हरदा जिले में 8 दिन पहले कुएं में एक शव मिला था. आठ दिन बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद इस शव को अभी फ्रीजर में रखवाया हुआ है. वहीं दूसरी ओर नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान का शव भी अभी नहीं मिला है. परिजनों को आशंका है कि यह शव उनका हो सकता है. इसलिए शिनाख्ती के लिए सना खान के परिजन नागपुर से हरदा पहुंचे. इस दौरान शव को देखने के बाद सना के भाई मोहसिन ने कहा कि यह शव बहन का नहीं है. अब शव के साथ मिली सामग्री की भी जांच की जाएगी.

Read More मुंबई हवाई अड्डे पर बम की झूठी सूचना भेजने के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Tags:

Related Posts

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

पनवेल-कलंबोली; 7-8 दिसंबर, 9-10 दिसंबर, 14-15 दिसंबर और 16-17 दिसंबर की आधी रात से स्पेशल पावर ब्लॉक की घोषणा  पनवेल-कलंबोली; 7-8 दिसंबर, 9-10 दिसंबर, 14-15 दिसंबर और 16-17 दिसंबर की आधी रात से स्पेशल पावर ब्लॉक की घोषणा 
ठाणे : रेलवे पुलिस ने 20 साल के आदमी को नकली रेलवे पास पर यात्रा करने के आरोप में किया गिरफ्तार 
मुंबई : राज्य में 448 इंस्पेक्टरों की लिस्ट जारी; असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर किया जाएगा प्रमोट 
मुंबई : पिछले 25 से 30 सालों में धीरे-धीरे हज़ारों गैर-कानूनी ढांचों में बदल गई मालवणी; कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र में ज़मीन का बड़ा हिस्सा
मुंबई : फ़्लाइट में देरी के बीच एयरपोर्ट के अंदर लाइव म्यूज़िकल से यात्रियों का मनोरंजन
मुंबई : मेट्रो ने अपनी सुरक्षा और संचालन क्षमता को और मजबूत करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम