डेड बॉडी बीजेपी नेत्री सना खान की नहीं, शिनाख्त के वक्त भाई ने कहा

Dead body not of BJP leader Sana Khan, brother said during identification

डेड बॉडी बीजेपी नेत्री सना खान की नहीं, शिनाख्त के वक्त भाई ने कहा

 

महाराष्ट्र। नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान की हत्या के बाद पुलिस को अब तक सना की लाश नहीं मिल पाई है. शव की तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम ने हिरन नदी में कई किलोमीटर के एरिया में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन शव का सुराग नहीं लगा. इसके बाद तलाशी अभियान बंद कर दिया गया है. इस हत्याकांड में अभी तक कोई ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. वहीं हरदा में मिली एक लाश की जब शिनाख्त कराई गई तो सना के भाई कहा कि ये बहन की लाश नहीं है. इसके बाद सवाल उठता है कि आखिर वो लाश किसकी थी.

Read More मुंबई : म्हाडा बोर्ड ने डेवलपर को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया

हत्याकांड की जांच के लिए महाराष्ट्र पुलिस के दो अधिकारी जबलपुर में डेरा जमाए हुए हैं. अब सबूत जुटाने के लिए नागपुर से फोरेंसिक टीम शहर आई है, जो आरोपी अमित साहू के घर, ढाबे और कार की जांच पड़ताल करेगी. बीजेपी लीडर सना खान 1 अगस्त को नागपुर से जबलपुर आने के लिए निकली थीं. दो अगस्त की सुबह वह बिलहरी राजुल टाउन स्थित अपने पति अमित उर्फ पप्पू साहू के घर पहुंचीं. यहां पहुंचने के बाद सना का पति अमित साहू से विवाद हो गया. विवाद के बीच अमित साहू ने लाठी से हमला कर सना की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद अमित ने अपने एक साथी राजेश सिंह की मदद से लाश को हिरन नदी में फेंक दिया था. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतका के पति अमित और उसके साथी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की थी. पूछताछ में आरोपी ने हत्या के बाद शव को नदी में फेंकने की बात कबूल की थी. इसके बाद 12 अगस्त से नागपुर और जबलपुर पुलिस लाश की तलाश में जुटी थी, लेकिन लाश का सुराग नहीं लगने पर तलाशी अभियान बंद कर दिया गया.

Read More कल्याण स्टेशन पर उपनगरीय लोकल ट्रेनों में लोको पायलट और अन्य ट्रेन क्रू को बदलने का दावा

इस हत्याकांड में अभी तक न तो मृतका का शव मिला है, न ही उनके मोबाइल और बैग का कोई सुराग लग सका है. ऐसी स्थिति में नागपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत जुटाने के लिए उसके बिलहरी स्थित घर की फोरेंसिक जांच कराने का फैसला लिया है. मध्य प्रदेश के हरदा जिले में 8 दिन पहले कुएं में एक शव मिला था. आठ दिन बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद इस शव को अभी फ्रीजर में रखवाया हुआ है. वहीं दूसरी ओर नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान का शव भी अभी नहीं मिला है. परिजनों को आशंका है कि यह शव उनका हो सकता है. इसलिए शिनाख्ती के लिए सना खान के परिजन नागपुर से हरदा पहुंचे. इस दौरान शव को देखने के बाद सना के भाई मोहसिन ने कहा कि यह शव बहन का नहीं है. अब शव के साथ मिली सामग्री की भी जांच की जाएगी.

Read More मुंबई: सात टुकड़ों में कटी लाश बरामद होने का मामला पुलिस ने सुलझाया...

Today's Epaper

Tags:

Related Posts

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

मुंबई : अवैध हुक्का पार्लर पर छापा मारकर कार्रवाई; होटल के 5 कर्मचारी और 10 ग्राहक पकड़े गए मुंबई : अवैध हुक्का पार्लर पर छापा मारकर कार्रवाई; होटल के 5 कर्मचारी और 10 ग्राहक पकड़े गए
घाटकोपर में ऑनलाइन स्कैम में 35.71 लाख रुपये गंवाने के बाद साइबर-फ्रॉड की शिकायत दर्ज 
मुंबई : पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित आवास ‘मातोश्री’ के ऊपर एक ड्रोन; विधान परिषद सदस्य अनिल परब ने दावा किया 
गुजरात ATS ने तीन ISIS आतंकियों को किया गिरफ्तार, भारत में बड़े हमले की साजिश नाकाम
मुंबई : वोट चोरी का मुद्दे को युवा कांग्रेस की प्रमुख जीनत शबरीन ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस मुद्दे को मेट्रो और लोकल में उठाया 
मुंबई : फरार बांग्लादेशी नागरिक छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार