लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP को 50 IAS-IPS की तलाश, जानें महाराष्ट्र में किन नामों पर चर्चा

BJP finding IAS and IPS for 2024 Loksabha Chunav..

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP को 50 IAS-IPS की तलाश, जानें महाराष्ट्र में किन नामों पर चर्चा

लोकसभा चुनाव 2024 में होने वाले हैं। मुंबई में अपना उम्मीदवार बनाने के लिए बीजेपी 50 आईएएस-आईपीएस अधिकारियों (पूर्व और वर्तमान दोनों) इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और सचिव विनोद तावड़े देशभर का दौरा कर रहे हैं। उम्मीदवार के रूप में चुने जाने के लिए महाराष्ट्र से पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीण परदेशी, राधेश्याम मोपलवार और पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का नाम चर्चा में है।

 अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाने के लिए बीजेपी 50 आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की तलाश कर रही है। इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और सचिव विनोद तावड़े देशभर का दौरा कर रहे हैं। उम्मीदवार के रूप में चुने जाने के लिए महाराष्ट्र से पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीण परदेसी, राधेश्याम मोपलवार और पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का नाम चर्चा में है। पार्टी राज्यसभा सदस्यों को भी लोकसभा चुनाव में उतार सकती है। साथ ही कई वर्तमान सांसदों के टिकट कट सकते हैं। इसमें मुंबई से गोपाल शेट्टी और पूनम महाजन के नाम की चर्चा है। महाराष्ट्र में उत्तरप्रदेश के बाद लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें हैं। इसलिए बीजेपी का यहां ज्यादा फोकस है। पिछला लोकसभा चुनाव बीजेपी ने शिवसेना के साथ मिलकर लड़ा था और 48 में से 42 सीटें जीती थीं। लेकिन अब शिवसेना के अलग होने के बाद उसके सामने महाविकास आघाडी के तीन प्रमुख राजनीतिक दल एकजुट होकर खड़े हैं...BJP finding IAS and IPS for 2024 Loksabha Chunav..

2024bjp50-ias-ips-101175264

Read More  बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने शिरडी में श्री साईंबाबा संस्थान में फूल और माला चढ़ाने की अनुमति दी

बीजेपी ने अपनी पार्टी के 22 सांसदों के काम का विश्लेषण किया है। इसमें से फिलहाल 8 सांसदों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाने का मन बनाया है। आगे यह संख्या और भी बढ़ सकती है। पार्टी उन चेहरों की तलाश कर रही है, जो नए हों और लोग उन्हें जानते हों।

Read More पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की कार पर नागपुर में पथराव; चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज 

सीनियर आईएएस अधिकारी और इस समय नीति आयोग के साथ काम कर रहे प्रवीण परदेसी को विदर्भ की सीट से उतारा जा सकता है। परदेसी को दिल्ली के काम के बाद वापस लाया जा रहा है। उनकी ख्याति लातूर में भूकंप के दौरान अच्छा काम करने से और बढ़ गई थी। वे मुख्य सचिव पद के भी दावेदार थे, लेकिन चूक गए....BJP finding IAS and IPS for 2024 Loksabha Chunav.....

Read More महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

दूसरे बड़े अफसर हैं राधेश्याम मोपलवार। वे फिलहाल सरकार का इन्फ्रास्ट्रक्चर वॉर रूम संभाल रहे हैं। मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग का सुपरविजन करने वाले मोपलवार पर शिवसेना शिंदे गुट और बीजेपी दोनों की नजर है। उनको परभणी या हिंगोली की सीट पर उतारा जा सकता है। मोपलवार जमीनी स्तर पर कई काम कर चुके हैं और मराठवाड़ा में पानी पंचायत से चर्चित हुए थे....BJP finding IAS and IPS for 2024 Loksabha Chunav....

Read More कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने एक जनसभा के दौरान बीजेपी को लेकर विवादित बयान दिया, किरीट सोमैया ने किया पलटवार

मुंबई पुलिस आयुक्त रह चुके परमवीर सिंह बीजेपी के बहुत करीबी हैं। उन पर कई आरोप लगे, लेकिन अब क्लीन चिट मिल चुकी है। साथ ही उनका निलबंन भी खत्म हो चुका है। परमवीर को बीजेपी महाराष्ट्र की बजाय हरियाणा या राजस्थान की किसी गुर्जर बहुल सीट से उम्मीदवार बना सकती है। इससे पहले भी सरकारी अफसरों को टिकट देने का बीजेपी का प्रयोग सफल रहा है....BJP finding IAS and IPS for 2024 Loksabha Chunav.....

Today's Epaper

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

भिवंडी में कोन गांव के सरावली एमआईडीसी क्षेत्र में मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी की इकाई में भीषण आग  भिवंडी में कोन गांव के सरावली एमआईडीसी क्षेत्र में मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी की इकाई में भीषण आग 
मुंबई : आईपीएस अधिकारी के पूर्व पति द्वारा कथित तौर पर अपराध की कमाई से खरीदे गए चार फ्लैटों को कुर्क करने की कार्यवाही शुरू
भुवनेश्वर: डीजीजीआई को एक सफलता;  325 करोड़ रुपए से अधिक के जीएसटी घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार 
मुंबई : सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास चलती लोकल ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम चार लोग घायल
मुंबई : अजित पवार के बेटे पार्थ पवार पर 1800 करोड़ की जमीन घोटाले का आरोप, मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए
मुंबई : एयर एंबुलेंस से तीन दिन की नवजात बच्ची को उपचार के लिए नारायणा अस्पताल भेजा गया