‘अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के अमिताभ बच्चन’, शिंदे गुट के ऑफर पर बोलीं सुप्रिया सुले

Supriya Sule said, Ajit Panwar is Amitabh Bachchan of Maharashtra politics...

‘अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के अमिताभ बच्चन’, शिंदे गुट के ऑफर पर बोलीं सुप्रिया सुले

विधानसभा में विपक्षी नेता अजित पवार लगातार एकनाथ शिंदे सरकार पर आक्रामक हो रहे हैं. इस पर शिंदे गुट ने गुड डिफेंस का गेस्चर लेकर उन्हें सरकार में शामिल होने का ऑफर दिया है. इस पर सुप्रिया सुले ने कहा कि 'दादा' राजनीति के अमिताभ बच्चन हैं.

अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के अमिताभ बच्चन हैं. जैसे अमिताभ बच्चन की हर चीज चलती है, उनकी आवाज, उनका अंदाज, उनका ऑटोग्राफ उसी तरह अजित पवार की भी हर बात पर लोगों को नजरें रहती हैं. हर किसी को अजित पवार चाहिए. यह बयान आज एनसीपी की नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कही. उन्होंने ऐसा क्यों कहा? तो जवाब है शुक्रवार को एकनाथ शिंदे की शिवेसना के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने उन्हें सरकार में शामिल होने का ऑफर दे डाला....Supriya Sule said, Ajit Panwar is Amitabh Bachchan of Maharashtra politics...

ajit-pawar-supriya-sule

Read More मुंबई : ठाकरे गुट के सदस्य पर मारपीट के आरोप में केस दर्ज

इस खुले ऑफर पर ही सुप्रिया सुले अपनी प्रतिक्रिया दे रही थीं. दीपक केसरकर ने कहा कि बोलते तो कई लोग हैं. संजय राउत भी रोज बोलते हैं. लेकिन हम उन्हें सीरियसली नहीं लेते हैं. लेकिन अजित पवार राज्य के वित्तमंत्री रहे हैं, उन्हें प्रशासन का बहुत ज्यादा अनुभव है. वे जो भी बोलते हैं, हम उन्हें सीरियसली लेते हैं. एनसीपी में उनकी जो दशा हो रही है, उसे देखकर हमें उन्हें लेकर चिंता है. हम तो उनसे कहते हैं कि आप आएं और सरकार में शामिल हो जाएं, ताकि हम जनता के हित में आपके तजुर्बे का फायदा उठाएं....Supriya Sule said, Ajit Panwar is Amitabh Bachchan of Maharashtra politics...

Read More मुंबई : त्योहारों के मौसम में न तोड़ें लोगों के घर... राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का स्पष्ट आदेश

शिंदे गुट के इस ऑफर में गुड डिफेंस भी है और सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के साथ-साथ उन्हें महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर तंज भी है. यानी एक तरफ तो अजित पवार को ऑफर देकर और उनकी तारीफ में अच्छी-अच्छी बातें करके उन्हें मनाना है ताकि वे शिंदे गुट पर हमलावर न रहें तो दूसरी तरफ उनके हमले का पलटवार कर यह तंज भी कसना है कि उनकी हालत एनसीपी में क्या थी और क्या हो गई अभी. इससे अच्छा तो वे खुलकर ज्वाइन कर लें शिंदे गुट और बीजेपी. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनें...Supriya Sule said, Ajit Panwar is Amitabh Bachchan of Maharashtra politics...

Read More पुणे: कक्षा 3 से 9 तक की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र और उत्तर प्रसारित किए गए; यूट्यूब चैनल के खिलाफ मामला दर्ज

अजित पवार ने शुक्रवार को यह आरोप लगाया कि महाराष्ट्र भर में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर जम कर भ्रष्टाचार हो रहा है. दलाली ली जा रही है. शिंदे सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं लेकिन एकनाथ शिंदे उन पर इसलिए कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि वे शिवसेना के इन्हीं 40 विधायकों की वजह से सीएम बने हैं और सत्ता में बने हुए हैं. दो दिनों पहले अजित पवार ने शिंदे की शिवसेना के विज्ञापन में सीएम को फडणवीस से ज्यादा लोकप्रिय बताए जाने पर भी खिल्ली उड़ाई थी और विज्ञापन का खर्च किसने उठाया, यह सवाल उठाया था. अजित पवार अपने हमले ज्यादातर शिंदे गुट तक ही सीमित रखते हैं. वे बीजेपी और देवेंद्र फडणवीस पर कटाक्ष या आलोचना करने से बचते दिखाई देते हैं. शिंदे गुट इससे बैकफुट पर है....Supriya Sule said, Ajit Panwar is Amitabh Bachchan of Maharashtra politics...

Read More मुंबई : मराठा समाज के आरक्षण के लिए २९ अगस्त से आंदोलन

आज एक कार्यक्रम में एक और खास बात यह हुई कि अनिल पाटील नाम के एक विधायक ने अजित पवार के सम्मान में उन्हें खुश करने के लिए भावी मुख्यमंत्री बता दिया. इस पर अजित पवार की टीस बाहर आ गई. वे बोल पड़े कि इस धुले, नंदुरबार क्षेत्र से गिन कर एक विधायक चुन कर आते हैं, उस एक विधायक के बल पर आप मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?Supriya Sule said, Ajit Panwar is Amitabh Bachchan of Maharashtra politics...

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News