मीरा रोड के लिव इन पार्टनर हत्याकांड में आया नया ट्विस्ट, मनोज साने निकला HIV+, सरस्वती को बताया बेटी जैसा
New twist in Mira Road's live-in partner murder case,,,,
मुंबई में मीरा रोड हत्याकांड ने पूरे देश को हिला दिया है। लिव इन पार्टनर की हत्या करके उसके टुकड़े करके ठिकाने लगाने वाले मनोज साने ने दावा किया है कि वह सरस्वती को अपनी बेटी मानता था। यह भी सामने आया है कि मनोज एचआईवी पॉजिटिव था।
मुंबई: मुंबई में लिव इन रिलेशन में रह रही युवती की हत्या ने पूरे देश में सनसनी मचा दी। रमेश साने (56) ने जिस तरह से 32 साल की युवती के टुकड़े करके उन्हें ठिकाने लगाया, वह रोंगटे खड़ा कर देने वाला है। इस घटना के सामने आने के बाद से एक के बाद एक ट्विस्ट सामने आ रहे हैं। मनोज ने अपने बयान में कहा है कि वह एचआईवी पॉजिटिव है। इतना ही नहीं उसने दावा किया कि सरस्वती उसकी बेटी की तरह थी। दोनों के बीच कोई शारीरिक संबंध नहीं थे। उसने यह भी दावा किया है कि उसने सरस्वती को नहीं मारा, बल्कि उसने आत्महत्या की...New twist in Mira Road's live-in partner murder case....

आरोपी का दावा है कि सरस्वती पढ़ना चाहती थी। वह उसे खुद पढ़ा रहा था। इस बार उसने दसवीं की परीक्षा देने की योजना बनाई थी। वह उसे गणित पढ़ाता था। पुलिस ने बताया कि घर में उन्हें बोर्ड मिला है, जिस पर गणित के समीकरण लिखे थे...New twist in Mira Road's live-in partner murder case....
मनोज राशन की दुकान पर काम करता था। यहीं पर उसकी मुलाकात अनाथ सरस्वती से हुई थी। हालांकि पुलिस को मामला पेचीदा लग रहा है। मनोज के पास से उन्हें इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का सर्टिफिकेट मिला है। सवाल उठ रहा है कि जब साने इतना पढ़ा लिखा था तो वह राशन की दुकान पर काम क्यों कर रहा था?
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List