नहीं रहे महाभारत के शकुनि मामा, कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती

Actor Gufi Paintal, Shakuni Mama of 'Mahabharat', dies at 79...

नहीं रहे महाभारत के शकुनि मामा, कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती

मशहूर टीवी सीरियल महाभारत में शकुनी मामा उर्फ गूफी पेंटल का निधन हो गया है. गूफी पेंटल लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. अस्पताल में लगातार उनका इलाज जारी था.

मशहूर टीवी सीरियल महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल अब इस दुनिया में नहीं रहे. बीते कुछ दिनों पहले ही गूफी पेंटल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बीच में खबर आई थी कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते उनका निधन हो गया....Actor Gufi Paintal, Shakuni Mama of 'Mahabharat', dies at 79....

माना जा रहा है कि एक्टर का निधन उनकी दिल की धड़कन रुकने के चलते हुए है. मिली जानकारी के अनुसार अभिनेता के परिवार ने एक बयान में कहा, गहरे दुख के साथ हम अपने पिता मिस्टर गूफी पेंटल (शकुनी मामा) के निधन की सूचना देते हैं. आज सुबह परिवार के बीच उनका निधन हो गया.

Read More  महाराष्ट्र के लातूर में अस्पताल गार्ड की पिटाई कर हत्या... पुलिस ने मामले में डॉक्टर सहित 3 लोगों को किया गिरफ्तार

गूफी पेंटल लंबे वक्त से उम्र संबंधी कई बीमारियों जूझ रहे थे. गुफी पेंटल 31 मई को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक अभिनेता होने के अलावा, गूफी ने कुछ टीवी शो और श्री चैतन्य महाप्रभु नामक एक फिल्म का डायरेक्शन भी किया था. वह बीआर फिल्म्स के साथ उन्होंने एसोसिएट डायरेक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में भी काम कर चुके हैं..Actor Gufi Paintal, Shakuni Mama of 'Mahabharat', dies at 79....

Read More महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हीटवेव की चेतावनी; कई क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस

गूफी पेंटल मशहूर कॉमेडियन पेंटल के भाई थे, जिन्होंने सत्ते पे सत्ता, रफू चक्कर, परिचय और अन्य फिल्मों में काम किया था. गूफी पेंटल भी अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते थे. लेकिन उन्हें महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाकर जो फेम मिला वो किसी और किरदार से नहीं मिला. उनके काम और उनकी अदाकारी को सभी ने सराहा था....Actor Gufi Paintal, Shakuni Mama of 'Mahabharat', dies at 79....

Read More कांग्रेस नेता नाना पटोले का महायुति पर हमला, महाराष्ट्र में जो सरकार बनी है वह चुनाव आयोग...'

1685950852647d9184deccb

Read More महाराष्ट्र में EVM गड़बड़ी का दावा FAKE, किसी भी चुनावी ड्यूटी में शामिल नहीं था बर्खास्त पुलिस अधिकारी

गूफी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की 1994 की फिल्म सुहाग में उनके मामा का भी रोल निभाया था. उनकी फिल्मों की लिस्ट में दिल्लगी (1978), देस परदेस (1978), दवा (1997) और सम्राट एंड कंपनी जैसी फिल्मों का नाम शामिल है.