18.jpg)
साइबर ठगी; २०१९ से अब तक ६ लाख शिकायतें हुई हैं दर्ज
cyber fraud; 6 lakh complaints have been registered since 2019
२ माह में ५ लोगों से १.७७ लाख की ठगी को अंजाम दे चुके हैं। रेवाड़ी जिले की बात की जाए तो दो माह में ठगी के १८ मामले हो चुके है
मुंबई, २ माह में ५ लोगों से १.७७ लाख की ठगी को अंजाम दे चुके हैं। रेवाड़ी जिले की बात की जाए तो दो माह में ठगी के १८ मामले हो चुके है। बता दें कि साइबर प्रâॉड से जुड़े मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, हर दिन ना जाने कितने ही लोग साइबर अपराध का शिकार बन रहे हैं। प्रâॉड करने वाले लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके खोजकर लाते रहते हैं, इनमें से एक तरीका है ओटीपी के जरिए ठगी करना। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में अगस्त २०१९ से लेकर १२ दिसंबर २०२२ तक साइबर प्रâॉड के कुल ६ लाख से ज्यादा शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। जबकि १ लाख ११ हजार शिकायतों में अब तक १८८ हजार करोड़ रुपए की राशि धोखाधड़ी से बचाई गई है। आम जनता को साइबर अपराध से बचाने के लिए गृह मंत्रालय न केवल एसएमएस बल्कि सोशल मीडिया के जरिए भी कैंपेन चलाते हुए लोगों को जागरुक करने का काम करता है लेकिन इसके बाद भी लगातार घटना बढ़ती ही जा रही हैं।
राजस्थान और हरियाणा में बड़ी-बड़ी कंपनियों की भरमार है। जिनमें बड़ी संख्या में स्थानीय सहित अन्य प्रदेशों के लोग कार्य करते हैं। इनमें कोई अधिकारी वर्ग से हैं तो अधिकतर श्रमिक वर्ग से है। आर्थिक दृष्टि से संपन्न एरिया होने से साइबर ठगों की नजर भी इस क्षेत्र के लोगों पर रहती है। पुलिस की ओर से साइबर क्राइम को लेकर लोगों को बार-बार जागरूक किया जा रहा है। फिर भी लोग साइबर ठगों के जाल में फंस ही जाते हैं। दो महीने में साइबर ठगों की ओर से केवाईसी अपडेट करने, कस्टकर केयर अधिकारी बनने जानकारी जुटाने व लोगों की सहयता करने का झांसा देकर पांच लोगों से करीब एक लाख ७७ हजार से ज्यादा रुपए ठग लिए।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List