भाजपा दादर में मुसलमान सब्जी बिक्रेता बता रही है बांग्लादेशी , मुंबई का माहौल खराब करने कि कोशिश
BJP trying to spoil Mumbai's atmosphere by calling Muslim vegetable seller in Dadar Bangladeshi
दादर : मुंबई के दादर इलाके में फूल मार्केट के पास होलसेल सब्ज़ी मार्किट लगती है वह पर मुसलिम समाज के लोगो धंदा लगाते है । इस बात पर फेम पाने केलिए भाजपा कि माहिम विधान सभा अद्यक्ष अक्षता तेंदुलकर ने भारत के मुसलमानो को बांग्लादेशी रोगनिया मुसलमान सर्टिफिकेट देने पर उतारू है ।
काफी समय से लोगो को परेशान करना पर उतारू होचुकी हैं सूत्रों ने भी बताया है जमाल शेख नामक शख्स के खिलाफ झुटे कंप्लेंट किया गया के वह बांग्लादेशी रोगनिया है लेकिन अक्षता को या नही पता वह उत्तर प्रदेश से है और अपने गांव के सरपंच है ।
भाजपा के माहिम दादर इकाई में फूट पढ़ी है क्यों की महानंगर पालिका इलेक्शन नसजिद है । माहिम विधान सभा अद्यक्ष अक्षता तेंदुलकर अखेले पड़ती दिखाई दे रही है । भाजपा के सूत्रों ने ये भी बताया ये सब मुंबई महानंगर पालिका चुनाव के लिए भाजपा से टिकट लेने का स्टंट है लेकिन ये स्टंट भाजपा को महानंगर पालिका चुनाव में महँगा पड़ सकता है और मुंबई का माहौल खराब भी हो सकता है ।

