मुंबई एयरपोर्ट पर चकमा देकर ग्वालियर पहुंच गए यूपी के चार लोग...एक किलो सोना, यूएई की करंसी जब्त!

Four people from UP reached Gwalior by dodging Mumbai airport… one kg gold, UAE currency seized!

मुंबई एयरपोर्ट पर चकमा देकर ग्वालियर पहुंच गए यूपी के चार लोग...एक किलो सोना, यूएई की करंसी जब्त!

मुंबई से तस्करी कर ग्वालियर लाया जा रहा एक किलो से ज्यादा सोना एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के रामपुर के टांडा के रहने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बरामद सोने की कीमत लगभग साठ लाख रुपए बताई गई है।

मुंबई : मुंबई से तस्करी कर ग्वालियर लाया जा रहा एक किलो से ज्यादा सोना एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के रामपुर के टांडा के रहने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बरामद सोने की कीमत लगभग साठ लाख रुपए बताई गई है।

पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। दरअसल, डायरेक्टर रेवेन्यू इंटेलिजेंस केपी सिंह ने एसपी ग्वालियर अमित सांघी को सूचना दी थी। उन्होंने कहा था कि मुंबई से ग्वालियर आने वाली इंडिगो एयर बस की फ्लाइट में कुछ यात्री अवैध रूप से सोना तस्करी करके ला रहे हैं।

इस सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट कौशलेंद्र सिंह कौल और कस्टम अधिकारी एसके आर्य के साथ समन्वय बनाते हुए चेकिंग शुरू की। मुंबई से आने वाली एयर बस के यात्रियों की चेकिंग शुरू हुई तो चार संदिग्ध दिखे।

चारों को अलग कक्ष में ले जाया गया। वहां उनकी तलाशी हुई तो उनके पास से 4 लेड पेंसिल मिलीं, जिसे उन्होंने अपने कपड़े में छुपा कर रखी हुई थी। सोने का कुछ हिस्सा पेस्ट के रूप में पैकिंग करके इन लोगों ने अपने शरीर से चिपकाया हुआ था।

इनमें से सोने को निकालकर जब उसका वजन लिया गया तब वह एक किलोग्राम से ज्यादा निकला। इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश के रामपुर के टांडा में रहने वाले चार लोगों को पकड़ा गया है। पकड़े गए लोगों में मोहम्मद अनीस, मंजूर आलम, अनवर अली और रिसालत अली शामिल है।

इनके पास से यूएई की करंसी भी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक यह लोग मुंबई से ग्वालियर उतरने के बाद दिल्ली जाने की तैयारी में थे। जहां यह तस्करी का सोना खपाया जाना था। पुलिस और कस्टम विभाग के लोग अब इन लोगों से पूछताछ में जुट गए हैं।

पुलिस का कहना है कि ये लोग तस्कर हैं और यूएई में सस्ते सोने को भारत में लाकर उसकी तस्करी करते हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहली बार सोने की बरामदगी हुई है। सोने के तस्कर इससे पहले कब-कब यह कांड कर चुके हैं। इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

Today's E Newspaper

Join Us on Social Media

Download Free Mobile App

Download Android App

Follow us on Google News

Google News

Rokthok Lekhani Epaper

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

मानसून से पहले शुरू हुए नालियों की सफाई से बाढ़ प्रभावित चिरनेर को मिलेगी राहत? मानसून से पहले शुरू हुए नालियों की सफाई से बाढ़ प्रभावित चिरनेर को मिलेगी राहत?
तालुका में बाढ़ संभावित गांव के रूप में प्रसिद्ध चिरनेर गांव में जल निकासी पाइप और नालियों की सफाई और...
संजय निरुपम ने मतदाताओं से महायुति गठबंधन को वोट देने की अपील की
पुणे में निवेशकों से धोखाधड़ी करने वालों पर ईडी की टीम कर रही है छापेमारी !
महाराष्ट्र में MVA पर अटैक के 4 दिन बाद सोलापुर लोकसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी ओवैसी की पार्टी
वाशी : खारघर कॉलोनी में 25 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार
नवी मुंबई : घनसोली गांव में फिर 18 घंटे की बिजली कटौती
शेयर बाजार में निवेश के नाम पर अंधेरी की एक बुजुर्ग महिला से 8 लाख 60 हजार रुपये की ठगी !

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media