एक हफ्ता नही टिका बोरीवली कोरा केंद्र का ब्रिज… 18 जून को बड़े धूम धड़ाके से हुआ था उद्घाटन
trong>Rokthok Lekhani
मुंबई : अभी एक हफ्ते पूर्व 18 जून को बोरीवली स्थित कोरा केंद्र ब्रिज का उद्घाटन बड़े धूम धड़ाके से हुआ था। ब्रिज के उद्घाटन के समय ब्रिज के निर्माण को लेकर श्रेय लेने की लड़ाई शिवसेना और भाजपा नेताओं के बीच हुई। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे इस ब्रिज का उद्घाटन किया था। अभी ब्रिज का उद्घाटन हुए 7 दिन भी नही बीता है कि ब्रिज के निर्माण पर लगी खड़ी निकल गई है। खड़ी निकलने से दो पहिया वाहनों के दुर्घटना होने की संभावना बन गई है ।
बता दे कि आर एम भट्ट मार्ग बोरीवली पश्चिम लिंक रोड से फील्ड मार्शल करियप्पा ब्रिज को जोड़ने के ब्रिज का निर्माण किया गया। इस ब्रिज के शुरू होने से पूर्व से पश्चिम उपनगर आने और पश्चिम एक्सप्रेस हाइवे से जुड़ने में सहायता मिली।ब्रिज का निर्माण होकर अभी 18 जून को ही इस ब्रिज का उद्घाटन हुआ। ब्रिज के निर्माण पर 173 करोड़ रुपया खर्च किया गया है।ब्रिज के निर्माण में 13 हजार 347 घन मीटर कंक्रीट ,2 हजार 900 मैट्रिक टन रीइनफोर्समेंट स्टील और 4 हजार 186 स्ट्रक्चल स्टील का उपयोग किया गया।ब्रिज 937 मीटर लंबा है। ब्रिज के निर्माण में उपयोग की गई तकनीकी अंटी स्किड सरफेसिंग के निकल जाने की जानकारी मनपा के ब्रिज विभाग के अधिकारियों ने दी । अधिकारियो का कहना है कि जल्द ही जो खराबी आई है उसे दुरुस्त कर लिया जाएगा।
इस ब्रिज के निर्माण को लेकर भाजपा नेताओं ने दावा किया था कि मनपा के पास उनकी ओर से ब्रिज की जरूरत बताई गई थी जिसके आधार पर भाजपा नेताओं ने ब्रिज के निर्माण होने में उनका हाथ है इसका दावा किया था। वही शिवसेना नेताओं ने दावा किया कि मनपा में शिवसेना की सत्ता होने के कारण शिवसेना ने ब्रिज के निर्माण में मेहनत की थी। ब्रिज पर गाड़ियां न फिसले इसके लिए आंटी स्किड सरफेसिंग का उपयोग किया गया जिससे ब्रिज पर दौड़ने वाली दो पहिया फिसले नही इस तरह का दावा मनपा द्वारा किया गया । ब्रिज के निर्माण होकर अभी एक सप्ताह भीतर ही ब्रिज के निर्माण में लगी खड़ी निकल गई है जिससे ब्रिज पर चलने वाली दोपहिया वाहनों के दुर्घटना होने का डर वाहन चालकों को होने लगा है जिसकी शिकायत बड़ी मात्रा में मनपा के वेबसाइट और ट्विटर के माध्यम से की गई है।
घाटकोपर मानखुर्द रोड पर वासी की ओर जाने के लिए मनपा द्वारा बनाए गए ब्रिज का भी उद्घाटन के बाद उसमे भी खड़ी निकलने का मामला सामने आया था।इस ब्रिज के उद्घाटन के समय ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ब्रिज के निर्माण में सही तरह के सामग्री का उपयोग न होने और दोयम दर्जे का निर्माण होने का आरोप लगाया था इस ब्रिज पर भी खड़ी निकलने के बाद दोपहिया वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुई थी जिसमे बाइक सवार की जान चली गई थी। जिसके बाद इस ब्रिज पर दोपहिया वाहन के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी। मानखुर्द घाटकोपर लिंक रोड का ब्रिज का उद्घाटन 5 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे किया था।
Comment List