तीस्ता सीतलवाड़ सांप्रदायिक नफरत फैलाने की छोटी ब्रांच: भाजपा
भाजपा ने तीस्ता सीतलवाड़ के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक पारी को खत्म करने का षड्यंत्र रचने का आरोप सोनिया गांधी पर लगाते हुए कहा कि तीस्ता सीतलवाड़ सांप्रदायिक नफरत फैलाने की छोटी ब्रांच थी, उसका हेडक्वार्टर कांग्रेस पार्टी में है और सोनिया गांधी इसकी सीईओ हैं।
तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेताओं द्वारा लोकतंत्र को खतरे में बताने के बयान और प्रदर्शन करने की आलोचना करते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सवाल पूछा कि सत्ता को बदला लेने का साधन बनाने वाली कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि वो देश की अदालत के फैसले को नहीं मानेंगे तो कहां के अदालत के फैसले को मानेंगे।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में पिछले 20 सालों से एक सम्मानित नेता के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत अभियान चलाया जा रहा था, जिसके खिलाफ टिप्पणी करते हुए उच्चतम न्यायालय ने 24 जून, 2022 को ऐतिहासिक फैसला दिया। जिसके बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक एफआईआर दर्ज कर तीस्ता सीतलवाड़ को गिरफ्तार किया।
भाटिया ने कहा कि निचली अदालत ने ही तीस्ता सीतलवाड़ की पुलिस कस्टडी 2 जुलाई तक दी है। लेकिन कांग्रेस पार्टी और मानवाधिकार के नाम पर षड्यंत्र रचने और पीडि़तों को धोखा देने वाले लोगों की आस्था न्यायपालिका में नहीं है। भाटिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और कांग्रेस की सुप्रीम कोर्ट में आस्था भी सुविधा के अनुसार होती है।
जब ये फैसला आया तो जयराम रमेश के एक ट्वीट को कांग्रेस ने रि-ट्विट किया कि जाकिया जाफरी केस में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय अत्यंत निराशाजनक है। फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी और उस पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया के सवाल पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भाटिया ने कहा कि देश की संप्रभुता के साथ समझौता नहीं किया जा सकता। फैक्ट चेक सेलेक्टिव नहीं हो सकता है और आप ऐसा नहीं कर सकते हैं जिससे एक समुदाय की भावना आहत हो। उन्होंने जुबैर की गिरफ्तारी का विरोध करने वाले राजनीतिक दलों को जहरीले ईको सिस्टम का हिस्सा बताया।
Comment List