मुंबई : अंडरग्राउंड मार्ग की जगह पर एलिवेटेड मार्ग तैयार किया जाएगा, टर्मिनल-२ से दहिसर का सफर…
Rokthok Lekhani
मुंबई : छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल-२ से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे की दिशा में जाने वाले वाहनों के लिए तैयार किए जाने वाले अंडरग्राउंड मार्ग की निविदा रद्द करने पर मुंबई महानगर विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) विचार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक इस मार्ग का पूर्वनियोजित अंडरग्राउंड मार्ग की जगह पर एलिवेटेड मार्ग तैयार किया जाएगा।
परियोजना में बदलाव होने से जहां भूमि अधिग्रहण की परेशानी से छुटकारा मिलेगा, वहीं इस परियोजना पर खर्च होनेवाली निधि का ३० से ४० फीसदी खर्च भी बचेगा। ऐसे में एमएमआरडीए ने इस परियोजना की निविदा रद्द कर नई निविदा निकालने की योजना पर विचार कर रहा है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आवागमन के लिए वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर आने के बाद वाहन चालकों का सफर आसान हो इसलिए दो ठिकानों पर सुधार करने की योजना एमएमआरडीए ने अमल में लाया था।
वर्तमान में टी-२ एयरपोर्ट से दहिसर की दिशा में जानेवाले वाहनों को अंडरग्राउंड मार्ग से विलेपार्ले की दिशा में जाना पड़ता है। वहां से विलेपार्ले एलिवेटेड पुल के नीचे से यू टर्न लेना होता है। जिससे वाहनों चालकों का सफर लंबा होने के साथ ही ट्रैफिक की परेशानी भी होती है। ऐसे में इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए टी-२ से दहिसर का सफर सरल हो इसलिए अंडरग्राउंड मार्ग की योजना बनाई गई थी।
बांद्रा की दिशा में आनेवाले वाहनों के लिए तैयार किए गए अंडरग्राउंड मार्ग के नीचे से ये मार्ग जानेवाला था। मात्र तकनीकी तौर पर ये संभव नहीं था। इसके अलावा इस परियोजना के लिए एयरपोर्ट प्राधिकरण के जमीन की आवश्यकता भी थी। जमीन अधिग्रहण के लिए एमएमआरडीए को अधिक खर्च भी आनेवाला था। नई योजना के अमल में आने से ये रोड़ा भी खत्म हो जाएगा इसलिए एमएमआरडीए ने इस परियोजना के ब्लूप्रिंट में बदलाव किया है।
Comment List