सोने-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट, दो हजार रुपये सस्ती हो गई चांदी
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी के दाम (Sona-Chandi Bhav) जारी कर दिए गए हैं. सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Rates Today) आज कम हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 52552 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 68282 रुपये में मिल रही है. ibjarates.com के अनुसार, देशभर में सभी प्योरिटी के सोने-चांदी के दाम बदल गए हैं. 995 प्योरिटी वाला सोना आज 52342 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 48138 रुपये में बिक रहा. 750 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो इसकी कीमत 39414 रुपये हो गई है. उधर, 585 शुद्धता वाला सोना 30743 रुपये में मिल रहा. इसके अलावा, 999 शुद्धता की चांदी की कीमत कम होकर 68282 रुपये हो गई है.
सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. आज सोना-चांदी सस्ता हो गया है. 999 प्योरिटी वाला सोना आज 947 रुपये सस्ता हुआ है. 995 प्योरिटी वाला गोल्ड 943 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 867 रुपये कम हुई है. इसके अलावा, 750 शुद्धता वाला सोना आज 710 रुपये सस्ता हो गया है. 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत की बात करें तो 554 रुपये की कमी आई है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत में भी काफी कमी आ गई है. आज 2062 रुपये सस्ती हो गई है.
Comment List