ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए ये है प्लान...फ्लाइंग बस लाने की तैयारी कर रहे नितिन गडकरी,

This is the plan to deal with the traffic jam... Gadkari is preparing to bring flying bus

ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए ये है प्लान...फ्लाइंग बस लाने की तैयारी कर रहे नितिन गडकरी,

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ना सिर्फ पुणे बल्कि महाराष्ट्र के सभी बड़े शहरों में बढ़ते हुए ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए एक जबर्दस्त आइडिया बताया है.

महाराष्ट्र : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ना सिर्फ पुणे बल्कि महाराष्ट्र के सभी बड़े शहरों में बढ़ते हुए ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए एक जबर्दस्त आइडिया बताया है. पुणे में फ्लाइंग बस या ट्रॉली बस की योजना साकार हुई तो पुणे के लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

यह बात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज (शुक्रवार, 2 सितंबर) पुणे में कही. उन्होंने आज पुणे के चांदनी चौक की ट्रैफिक की समस्या को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने पुणे की ट्रैफिक समस्या से निपटने के उपाय बताते हुए फ्लाइंग बस का जिक्र किया.

Read More मराठा आरक्षण की मांग को लेकर 25 जनवरी से शुरू करेंगे अनिश्चितकालीन अनशन - मनोज जरांगे

पुणे से सातारा की ओर जाने वाली सड़क पर होने वाले ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए उन्होंने चार मंजिलों वाली सड़क की योजना लाने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘सातारा रोड पर एलिवेटेड रोड के निर्माण का प्लान है.

Read More केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बचाव में उतरे महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस, बोले- वे ऐसा कर ही नहीं सकते

यानी नीचे एक सड़क होगी और उसके ऊपर दो फ्लाई ओवर होंगे और उसके भी ऊपर मेट्रो जैसा कोई मास रैपिड ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होगी. इसके लिए मैंने प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश दे दिया है.’

Read More महाराष्ट्र : वाइन उद्योग समूहों को 38 करोड़ 71 लाख रुपए का अनुदान मंजूर

इसी दौरान नितिन गडकरी ने पुणे-बेंगलुरु ग्रीनफील्ड हाइवे की जानकारी भी दी,’पुणे-बेंगलुरू ग्रीनफील्ड हाइवे का फायदा यह होगा कि मुंबई से बेंगलुरु जाने वाली गाड़ियां पुणे में दाखिल होने की बजाए बाहर के रास्तों से ही निकल जाएंगी.

Read More मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग पर आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस के विधायक लक्ष्मण सावदी की आलोचना की

इससे मुंबई से बेंगलुरु साढ़े चार घंटों में और पुणे से बेंगलुरु साढ़े तीन घंटों में पहुंचा जा सकेगा. यह सड़क पश्चिम महाराष्ट्र के अकाल प्रभावित इलाकों से होकर गुजरेगी, इससे उन इलाकों के विकास का रास्ता भी खुलेगा.’

गडकरी ने कहा, ‘हम 165 रोप वे केबल कार का निर्माण कर रहे हैं. हमारे पास हवा में उड़े वाली बसें हैं. उनमें 150 लोग बैठ सकते हैं. वे ऊपर ही ऊपर जाती हैं. इस तरह अगर ऊपर ही ऊपर यातायात की शुरुआत हुई तो ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगा.

ट्रॉली बस का भी एक विकल्प है. इसमें दो बसों को जोड़ा जाता है जो इलेक्ट्रिक केबल पर चलती हैं. इलेक्ट्रिक बस की कीमत सवा करोड़ है.

उसी क्षमता की ट्रॉली बस की बात करें तो उसकी कीमत 60 लाख रुपए है. अगर पुणे महानगरपालिका ऐसी कोई तैयारी दिखाती है तो हम पैसे की जरूरतें पूरी कर सकते हैं.’

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन
मुंबई : BMC चुनावों से पहले ट्रैफिक और सिविक मुद्दों पर चर्चा 
मुंबई : प्राइवेट वृद्धाश्रम बिना रजिस्ट्रेशन या रेगुलेशन के बढ़ते जा रहे हैं; रेगुलेट करने के लिए एक व्यापक पॉलिसी लाएगी महाराष्ट्र सरकार
पुणे : अतिरिक्त नगर आयुक्त पवनीत कौर ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, जिसमें सभी विभागों के प्रमुखों को निर्देश