New Delhi: Three including a Defence Ministry official arrested on charges of taking bribe
National 

नई दिल्ली : रिश्वत लेने के आरोप में रक्षा मंत्रालय के अधिकारी समेत तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली :  रिश्वत लेने के आरोप में रक्षा मंत्रालय के अधिकारी समेत तीन गिरफ्तार केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले रक्षा लेखा कार्यालय के वरिष्ठ ऑडिटर को एक कारोबारी से 10 लाख रुपये की घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले में दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक निजी रक्षा आपूर्तिकर्ता भी है। सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार वरिष्ठ ऑडिटर दीप नारायण यादव अफ्रीका एवेन्यू स्थित डिफेंस ऑफिस कॉम्प्लेक्स में तैनात है। यादव पर आरोप है, उसने लंबित बिलों को पास न करने और भविष्य में बिलों का भुगतान रोकने की धमकी दी थी। इसके बदले उसने कारोबारी से 10 लाख रुपये की मांग की थी। 
Read More...

Advertisement