शिवसेना सांसद संजय राऊत ने उड़ाई बागी विधायकों की खिल्ली…
Rokthok Lekhani
मुंबई : शिवसेना से दगाबाजी कर गुवाहाटी जाकर बैठे विधायकों की चड्डी-बनियान टोली बनी है, ऐसा कहते हुए शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत ने कल बागी विधायकों की जमकर खिल्ली उड़ाई। गुवाहाटी में बैठे ४० चोरों को शिवसैनिक मिट्टी में मिलाए बिना नहीं रहेंगे, ऐसी चेतावनी भी उन्होंने दी।
दहिसर में कल हुए शिवसैनिकों के सम्मेलन में सांसद संजय राऊत ने बागी विधायकों की जमकर खबर ली। विभागप्रमुख व विधायक विलास पोतनीस ने इस सम्मेलन का आयोजन किया था। कल रात बागी विधायकों ने एक-दूसरे के कपड़े फाड़े और आज सुबह गुवाहाटी की दुकानें जल्दी खुलवाकर चड्डी-बनियान मंगवाया। उनकी चड्डी-बनियान टोली बनी है। चड्डी-बनियान नामक चोरों की टोली थी। उनमें से बहुत सारे चोर जेल में हैं, ऐसा भी संजय राऊत ने कहा।
दगाबाजी करनेवाले गुलाबराव पाटील, संदीपन भुमरे और प्रकाश सुर्वे पर संजय राऊत ने कल निशाना साधा। ‘गुलाबराव पान टपरीवाला था। ऐसा भाषण करता था कि जैसे शिवसेना में एक ही बाघ शेष बचा हुआ है लेकिन वह भी दुम दबाकर भाग गया। उसे पुन: पानटपरी पर बैठाएंगे’, ऐसा भी संजय राऊत ने कहा। वहीं उन्होंने आगे कहा कि प्रकाश सुर्वे सड़कों पर सब्जी बेचता था। शिवसेना की वजह से वह विधायक बना। उसे पुन: सब्जी बेचने पर लगाएंगे, ऐसा इशारा भी राऊत ने दिया। पैठण स्थित शक्कर कारखाने में वॉचमैन रहा संदीपन भुमरे रोते-रोते कहता था कि वह शिवसेना की वजह से मंत्री बना है लेकिन उसके आंसू मगरमच्छ के आंसू थे, ऐसा भी सांसद संजय राऊत ने कहा।
संजय राऊत ने कहा कि पहले रिक्शाचालक रहे एकनाथ शिंदे शिवसेना के पुण्यों से अब मर्सिडीज रिक्शा चला रहे हैं। यह वैभव उन्हें शिवसेना ने दिया। ‘मैं भी सांसद बना, राष्ट्रीय नेता बना’ केवल शिवसेना और बालासाहेब ठाकरे की बदौलत। आज मोदी-शाह भी हमें देखकर अपना रास्ता बदल लेते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि यह बालासाहेब का शिवसैनिक है। शिवसेना का बाघ है, इसके फेर में मत पड़ो। मौका आते ही झंडा जेब में रखकर डंडा बाहर निकाल लेगा। बागी विधायक गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में गए थे। वह एक जागृत मंदिर है, वहां भेड़ों की बलि दी जाती है, ऐसा कहते हुए महाराष्ट्र से भेजे गए ४० भेड़ों की बलि दो, ऐसा भी संजय राऊत ने कहा।
प्रताप सरनाईक को जेल भेजूंगा ही ऐसा चिल्लानेवाला किरीट सोमैया अब बेरोजगार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट जा रहा है, ऐसा बोलकर सरनाईक गुवाहाटी पहुंच गया। अमित शाह ने कहा कि उसे ईडी से छुड़ाया ऐसा कहते हुए संजय राऊत ने आगे कहा कि हजारों करोड़ के भ्रष्टाचार के केस धोनेवाली कौन-सी मशीन है? ऐसा सवाल भी उन्होंने किया। मुझ पर और मेरे परिवार पर ईडी ने कार्रवाई की। मेरे घर और पुश्तैनी संपत्ति को जप्त किया लेकिन मैंने घुटने नहीं टेके, ऐसा भी उन्होंने कहा।
Comment List