Shehnaaz Gill ने ईद पार्टी में लुटाया Salman Khan पर प्यार
सलमान खान का हाथ जिस पर होता है उसकी किस्मत बदल जाती है। आजकल सलमान पंजाब की कटरीना कैफ यानी शहनाज गिल पर खूब मेहरबान हैं, सुनने में आया है कि सलमान ने अपनी फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में शहनाज गिल को रोल भी ऑफर किया है, इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो मालूम नहीं, लेकिन सलमान और शहनाज की बॉन्डिंग का लेटेस्ट वीडियो आपको इस खबर पर भरोसा करने का अहसास जरूर कर देगा
मंगलवार को सलमान खान की बहन अर्पिता के घर ईद की पार्टी थी, जिसमें बॉलीवुड के कई चेहरे नजर आए। इन सबके बीच जिसने सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटते हुए शहनाज गिल दिखाई पड़ी, अर्पिता खान की ईद पार्टी में शहनाज गिल का नजर आना बताता है कि वे सलमान खान के फेवरेट्स क्लब में शामिल हो चुकी हैं, ईद पार्टी के बाद सबसे क्यूट वो नजारा था जब खुद दबंग खान शहनाज को उनकी गाड़ी तक बाहर लेकर आए।
पार्टी में दबंग खान और शहनाज का अलग ही बॉन्ड देखने को मिला। वीडियो में शहनाज और सलमान आपस में हंसती ठिठौली करते दिखाई दे रहे हैं, शहनाज सलमान को बार बार गले से लगाती हैं, उन्हें किस करती हैं, सलमान खान को पैंपर करती हैं, शहनाज सलमान को हाथ पकड़कर अपनी गाड़ी तक ले गईं, सलमान भी खुशी खुशी शहनाज को बाय करने उनकी गाड़ी तक गए, फिर गाड़ी के अंदर बैठने से पहले शहनाज सलमान खान को गाल पर हाथ लगाकर प्यार जताती हैं।
शायद आपने भी कभी नहीं देखा होगा ना शहनाज और सलमान का ऐसा बॉन्ड, फैंस को दोनों के बीच की ये बॉन्डिंग काफी पसंद आ रही है, लोग इसे क्यूट और सच्ची बॉन्डिंग कह रहे हैं, ईद पार्टी में शहनाज गिल ब्लैक कलर के सूट में नजर आई थीं, वहीं सलमान भी ब्लैक शर्ट में हैंडसम लग रहे थे।
Comment List