पानी-पानी हुआ पालघर जिले सहित वसई-विरार…बस-ऑटो बंद रहने और ट्रेनें लेट
Rokthok Lekhani
मुंबई : तेज हवाओं के साथ पालघर जिले सहित वसई-विरार में मूसलाधार बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। गांवों से लेकर शहरों तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। कई स्थानों पर बस-ऑटो बंद रहने और ट्रेनें लेट होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जिला प्रशासन ने नागरिकों को सुरक्षित रहने की अपील की है। पुलिस और प्रशासन की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य किया जा रहा है।
बारिश का सबसे ज्यादा असर पालघर, सफाले, बोईसर व डहाणु सहित वसई-विरार शहर में जोरदार बरसात हुई। वसई, नालासोपारा, विरार में भारी जलभराव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मनोर, पालघर, बोईसर, सरावली, अमरोली, पालघर रोड में सड़कें जलमग्न हो गईं। पालघर जिले सहित वसई-विरार शहर के निचले इलाकों में बने घरों एवं दुकानों में दो-तीन फुट पानी घुस गया।
ऊपरी इलाकों में बनी सोसायटियों और दुकानों में भी वही स्थिति पैदा हो गई है। जिले के कई पुलिस स्टेशनों का भी यही हाल रहा। पुलिस थाने के बाहर गाड़ी वाहन पानी मेें डूबते दिखाई दिए। कई पुलिस स्टेशनों एवं सरकारी कार्यालयों में पानी घुसने से काम-काज ठप रहा। मूसलाधार बारिश के कारण कई लोगों के वाहन पानी में बह गए। इसके अलावा कई लोग अपने वाहन को रस्सियों के सहारे खींचते नजर आए। वही हाल वसई-विरार शहर का रहा। वसई-विरार शहर के सेंट्रलपार्क, नगीनदास पाड़ा, मोरेगांव, विजयनगर, तुलींज रोड, आचोले रोड, अलकापुरी, स्टेशन परिसर, हनुमान नगर, निले मोरेगांव, वसई-पूर्व के सनशाइन, वसंत नगरी, विरार-पूर्व के कारगिल नगर, मनवेल पाडा, विरार-पश्चिम गोकुल टाउनशिप, सरस्वती बाग, विरार नगर आदि क्षेत्रों में जलजमाव से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा।
निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों व दुकानों में दो से तीन फुट पानी भर जाने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। पानी की वजह से लोगों के कपड़े, फर्नीचर एवं दुकानों में लाखों रुपए का माल खराब हो गया है। पालघर जिला प्रशासन मंगलवार शाम हाईटाइड को लेकर अलर्ट किया था। प्रशासन ने पालघर जिले के अर्नाला, केलवे, माहिम और डहाणु समुद्र में हाईटाइड की आशंका जताई थी। इसे लेकर प्रशासन ने नागरिकों को समुद्र के किनारे जाने पर पाबंदी लगाई है और सभी तहसीलदार को अलर्ट पर रखा गया था।
Comment List