मुंबई / ऑटो का किराया देने को लेकर हुआ विवाद, शख्स ने साथ काम करने वाले को उतार दिया मौत के घाट
There was a dispute over paying the auto fare, a man killed his co-worker
मुंबई : ऑटोरिक्शा का किराया देने को लेकर झगड़ा होने के बाद एक शख्स ने अपने ही सहयोगी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक और हत्या का आरोपी दोनों एक कपड़े की फैक्ट्री में साथ काम करते थे. पुलिस ने हत्या के आरोपी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है.
मुंबई : ऑटोरिक्शा का किराया देने को लेकर झगड़ा होने के बाद एक शख्स ने अपने ही सहयोगी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक और हत्या का आरोपी दोनों एक कपड़े की फैक्ट्री में साथ काम करते थे. पुलिस ने हत्या के आरोपी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. ऑटोरिक्शा का किराया देने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी गई. घटना को लेकर मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कुर्ला में ऑटोरिक्शा का किराया देने को लेकर दो लोगों में बहस हो गई थी जिसके बाद हत्या की वारदात हुई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस झगड़े में कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाले 28 साल के युवक की उसके सहयोगी ने ही हत्या कर दी. अधिकारी ने बताया कि घटना रात 12:30 बजे धमनी एलबीएस रोड पर हुई और मृतक की पहचान छक्कन अली के रूप में हुई हैं.
अधिकारी ने कहा, 'इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला है कि मृतक पर एक व्यक्ति द्वारा हमला किया गया था. क्राइम ब्रांच की टीम अब इस मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस जांच में हत्या के आरोपी की पहचान फैक्ट्री के उसी यूनिट में बतौर सहयोगी काम करने वाले सैफ जाहिद अली के रूप में हुई हैं.'
Comment List