मुंबई पूर्व उपनगर स्थित पवई तालाब हुआ ओहर फ्लो…
Rokthok Lekhani
मुंबई : पूर्व उपनगर स्थित पवई तालाब जिसका पानी पीने के उपयोग नहीं किया जाता। पवई तालाब का पानी औधोगिक उपयोग किया जाता है । यह तालाब मंगलवार की सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर भरकर बहने लगा। पवई तालाब में 545 करोड़ लीटर जमा हुआ है। पवई तालाब में जमा होने वाला पानी पीने योग्य नहीं है। इस तरह की जानकारी मनपा के जल विभाग ने दी। पवई तालाब 1890 में 40 लाख रुपया खर्च कर बनाया गया था।
यह झील तालाब मनपा मुख्यालय से लगभग 27 किलोमीटर (करीब 17 मील) दूर है। इस कृत्रिम तालाब का निर्माण वर्ष 1890 में पूरा हुआ था। उस समय इस तालाब के निर्माण की लागत लगभग 40 लाख रुपये थी। इस तालाब का जलग्रहण क्षेत्र लगभग 6.61 किमी है और यदि तालाब भर जाता है तो जल क्षेत्र लगभग 2.23 वर्ग किमी है। तालाब के भर जाने से तालाब में 545.5 करोड़ लीटर पानी होता है। तालाब भर जाने और बहने के बाद इस तालाब का पानी मीठी नदी में छोड़ा जाता है।
Comment List