एमआईएम के कलवा मुंब्रा अध्यक्ष सैफ पठान ने किया अपने आप को सरेंडर
On
मुंब्रा में गुरुवार दोपहर २ बजे ठाणे कोर्ट में एमआईएम के कलवा मुंब्रा अध्यक्ष सैफ पठान ने खुद को सरेंडर कर दिया । जिसके बाद शिवाजी हॉस्पिटल में मेडिकल करने के बाद सैफ पठान को शाम ७ बजे मुंब्रा पुलिस स्टेशन लाया गया ।
आपको बता दे उनके ऊपर चल रहे मामले के चलते उन्हें शहर से तड़ीपार किया गया था । जिसके बाद सैफ पठान ने अपने इंसाफ के लिया शेशन कोर्ट पहुंचे वहा पर उनकी बैल को रिजेक्ट कर दिया गया । फिर उन्होंने हाई कोर्ट का रुख किया वहा भी उनकी बैल रिजेक्ट हुई ।
फिर आखिर कर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया जहा से उनके पर चल रहे मामलो के चलते उनकी बैल रिजेक्ट हो गई । बैल रिजेक्ट होने के बाद गुरूवार को सैफ पठान ने आखिर का अपने आप को सरेंडर कर दिया जिसके बाद अब राजनीति भी तेज हो गई है । अब ये देखना है कब तक सैफ पठान शहर में वापस आते है
Tags:
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News
भारी वाहनों की असमय आवाजाही जारी... मुंबई नासिक हाईवे, मुंब्रा बाईपास पर भीड़
20 Sep 2024 11:20:57
मुंबई नासिक हाईवे, घोड़बंदर, ईस्ट एक्सप्रेसवे जैसे महत्वपूर्ण मार्ग इस क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। भिवंडी शहर में बड़ी संख्या...
Comment List