देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में जानलेवा कोरोना वायरस के 1648 नए केस दर्ज…
trong>Rokthok Lekhani
मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर जानलेवा कोरोना वायरस के 1648 नए मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 133 केस कम हैं. पिछले दिन कोरोना से दो की मौत हुई हैं. हालांकि मंगलवार को एक मरीज की मौत हुई थी. जबकि मुंबई में सोमवार को 1781 केस दर्ज किए गए थे.
डरने वाली बात यह है कि मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी तक बढ़ गया है. यानी शहर में 8131 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 1648 नमूने पॉजिटिव पाए गए. जानिए मुंबई की ताजा स्थिति क्या है. बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि महानगर में अब तक कोरोना के सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख 98 हजार 461 हो गई है.
नगर निकाय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान दो मरीजों की मौत दर्ज की गई और अब तक यहां 19 हजार 588 लोगों की जान महामारी में जा चुकी है. जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनमें एक 82 साल का पुरुष और एक 65 साल की महिला है, जो सुगर, ब्लड प्रेशर और हार्ट जैसी बीमारियों से पीड़ित थे. मुंबई में अब एक्टिव केस बढ़कर 13 हजार 501 हो गए हैं.
बुलेटिन के मुताबिक, 1781 नए मामलों में से केवल 91 को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी, जिनमें से 17 को ऑक्सीजन पर रखा गया है. महाराष्ट्र में कोरोना के 3,260 नये मामले सामने आये, जबकि तीन और मरीजों की मौत हो गई इन नए मामलों में मुंबई में सामने आये 1,648 मामले शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,45,022 और मृतक संख्या 1,47,892 हो गई.
राज्य में एक दिन पहले सामने आये कोविड-19 के 3,659 मामलों की तुलना में बुधवार को 399 कम मामले सामने आये. राज्य में तीन और मरीजों की मौत हो गई जिनमें से दो मरीजों की मृत्यु मुंबई में और एक मरीज की मृत्यु रायगढ़ में हुई. राज्य में बीए.5 सब-वेरिएंट के छह नये मामलों का भी पता चला.
वर्तमान में महाराष्ट्र में 24,639 उपचाराधीन मामले हैं, जिसमें राज्य में सबसे अधिक 13,501 मामले मुंबई में हैं, जबकि ठाणे में 5,621 मरीज हैं. इसमें कहा गया है कि 3,533 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ ही महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 77,72,491 हो गई है. महाराष्ट्र में ठीक होने की दर 97.83 फीसदी है. मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत है.
Comment List