मुंबई के विक्रोली में प्रेमिका बाइक लेकर फरार, तीन साल बाद खुला राज…
Rokthok Lekhani
मुंबई : प्यार को पाने के लिए प्रेमी या प्रेमिका किसी भी हद तक चले जाते हैं। कभी-कभी कोई गलत कदम भी उठा लेता हैं। कुछ इसी तरह की प्यार की कहानी मुंबई में उजागर हुई है। एक युवती अपने प्रेमी के प्यार में इतनी लाचार हो गई कि उसको पाने के लिए उसकी बाइक लेकर फरार हो गई।
प्रेमिका का मानना था कि बाइक चोरी हो जाने के बाद प्रेमी लाचार और बेरोजगार होकर आसानी से उसे मिल जाए। हालांकि प्रेमी उससे भागता फिर रहा था। आखिरकार तीन साल बाद इसका खुलासा खुद युवती ने किया और हवालात पहुंच गई। दरअसल तीन साल पहले युवती के परिवारवालों ने बेटी के आशिक को रेप के आरोप में जेल भिजवाया था।
जेल से छूटने के बाद आरोपी युवती से सभी संबंधों को खत्म कर दिया था। परिवार के पालन-पोषण के लिए बाइक से फूड डिलिवरी का काम करने लगा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवती विक्रोली की निवासी है। तीन साल पहले २३ वर्षीया युवती २६ वर्षीय युवक के बीच प्रेम संबंध था। हालांकि उनके प्रेम की भनक युवती के परिवार को लग गई और दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया था।
युवक कई महीने जेल की सजा काटकर जमानत पर रिहा हुआ था। इसके बाद बेहतर जिंदगी के लिए फूड डिलिवरी का काम करने लग गया लेकिन इस दौरान युवती फिर से उसके पीछे लग गई। हालांकि युवक उससे कोई संबंध नहीं रखना चाहता था, जिसकी वजह से उसने अपना घर बदलकर पवई में रहने आ गया।
Comment List