…प्रवर्तन निदेशालय समन के लिए देवेंद्र फडनवीस जिम्मेदार: संजय राउत
Rokthok Lekhani
मुंबई : शिवसेना के प्रवक्ता व सांसद संजय राउत ने प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जारी समन के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को जिम्मेदार ठहराया है। श्री राउत को ईडी ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है। राज्य में राजनैतिक उथल-पुथल के बीच श्री राउत ने सोमवार को ट्विटर पर कहा,“मुझे अभी-अभी जानकारी मिली है कि मुझे ईडी ने बुलाया है।” उन्होंने लिखा, “अच्छा है! महाराष्ट्र में बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही हैं।
हम बालासाहेब के शिव सैनिक हैं और एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। यह मुझे रोकने की एक साजिश है। यदि मेरा सर धड़ से अलग भी कर दिया जाए तो भी मैं गुवाहाटी का रास्ता (बागी विधायकों का) नहीं पकडुंगा। मुझे गिरफ्तार कर लें! जय हिंद।” उल्लेखनीय है कि अपराधिक कमायी के शोधन मामलों की जांच करने वाली एजेंसी ईडी ने धन शोधन निवारक अधिनियम, 2002 के तहत जांच के सिलसिले में श्री राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की अप्रैल में 11.15 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क कर लिया था।
Comment List