चेंबूर विजय नगर में गंदगी काचरे की दुर्गंध के बीच नरकीय जीवन जीने को मजबूर नागरिक
चेंबूर विजय नगर में गंदगी काचरे की दुर्गंध के बीच नरकीय जीवन जीने को मजबूर नागरिक पूर्व भाजपा नगरसेवक शिवगण महादेव की प्रभाग की उपेक्षा के कारण नाराज जनता
मुंबई मनसे विधानसभा अधक्ष्य माऊली थोरवे ने चेंबूर विजय नगर में गंदगी काचरे की दुर्गंध के बीच नरकीय जीवन यापन करने वाले नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल स्वच्छता का झाड़ू लगाना चाहिए । वहीं दुसरी ओर पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्व भाजपा नगरसेवक महादेव शिवसेगण द्वारा छोड़े गये लादी कारण , गल्लीयो की जर्जर व्यवस्था ,गटर , नालों, शौचालयो में बड़े पैमाने पर फैली गंदगी ,स्वच्छता का आभाव में नरकीय जीवन जीने वाले नागरिकों की सुध लेने के लिए कोई नही है ।जिससे पूर्व नगरसेवक शिवगण महादेव को लेकर जनता में आक्रोश व्यप्त है । स्थानीय नागरिकों की अगर मानें तो दूसरी बार मौका दिया पर कार्यकाल के दौरान विजयनगर की कभी सुध लेने नही आये ।
बताते है की गंदगी से प्रभावित रहीवासिय इलाकों में जानलेवा बीमारियों के बीच मरने के लिए छोड़ दिया हैं । माऊली थोरवे नें कहा की अगर समय रहते अविलंब सफाई अभियान नही चलाया गया । तो मनसे स्टाइल में संबंधित विभाग अधिकारियो को गंदगी दुर्गंध के बीच प्रभावित रहवासीय इलाके में एक दिन बांधकर रखेंगे तब जाकर इन्हें नागरिकों की समस्या से अवगत ज्ञात होगी ।
वही प्रभाग के नगरिक समस्याओं की खबर कवर करने आये पत्रकारों से बातचीत करते हुए नागरिकों से कहा की भ्रष्ट मनपा अधिकारियो और ठेकदारों को फायदा पहुंचाकर अपनी जेबें भरने वाले अधिकारियो के खिलाफ खुलकर शिकायत करे ।इतना हीं नहीं नागरिकों से आगमी मनपा चुनावों को देखते हुए पूर्व नगरसेवक आपके हाथ पैर जोड़ते है वोट के लिए ऐसे धोखेबाजों जनप्रतिनिधियों की असली जगह चुनावों में उनकी जमानत जब्त करवाकर हराना चाहिए । वही जब से मामले में अधिक जानकारी के लिए प्रभाग के पूर्व भाजपा नगरसेवक महादेव शिवगण से फोन पर संपर्क साधा पर संपर्क नहीं हो सका ।
Comment List