भिवंडी तालुका के सावंदा गांव में शराबी ने महिला को जिंदा जलाया
Rokthok Lekhani
भिवंडी : भिवंडी तालुका के सावंदा गांव में दिलदहला देनेवाला हृदयविदारक मामला प्रकाश में आया है। मामूली विवाद में एक व्यक्ति ने आक्रोशित होकर न सिर्फ साथ रहनेवाली महिला की आधी रात को जमकर पिटाई की, बल्कि इसके बाद उसे घर के सामने ही जिंदा जलाकर मार डाला। इस घटना के बाद तालुका पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार कर उसे हवालात में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि शराब के नशे में शराबी ने खुद ही अपना संसार उजाड़ दिया। महिला की हत्या कर अपने दो मासूम बच्चों को अनाथ कर दिया है।
पुलिस के अनुसार भिवंडी के सावंदा गांव के आमरे पाड़ा में एक ३५ वर्षीय व्यक्ति, ३५ वर्षीय विधवा महिला के साथ लिव एंड रिलेशन में रहता था। दिहाड़ी मजदूरी का काम कर अपना गुजर बसर करता था। युवक को शराब पीने की लत है, जिसके कारण दोनों में रोज झगड़े होते थे। मंगलवार की रात १२ बजे वह पुन: शराब पीकर घर आया, जिसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू कर हो गया। इसी दरमियान युवक ने महिला को लकड़ी के डंडे से पहले जमकर पीटा फिर उसके सिर को लोहे को आलमारी में जोरदार धक्का दिया, जिसके कारण वह बेहोश हो गई।
इतना ही नहीं इसके बाद उसने महिला को उठाया और बरसात के समय चूल्हे में जलाने के लिए इकठ्ठा कर रखी गई लकड़ी में डालकर उसे जिंदा जला दिया, जिसके कारण महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय बोराटे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन कुलकर्णी के नेतृत्व में पुलिस हवलदार कालढोके, देवकर, वाघ, महाजन, वाडविंदे की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर हत्यारे को कुछ ही घंटे के बाद धर दबोचा है, जिसे कोर्ट ने १५ जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
Comment List