महाराष्ट्र राज्यसभा की ६ सीटों के लिए मतदान आज…
Rokthok Lekhani
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र राज्यसभा की ६ सीटों के लिए आज (शुक्रवार) मतदान हो रहा है। इस चुनाव में शिवसेना नेता, सांसद संजय राऊत, राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रफुल्ल पटेल, कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी और भाजपा के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल व डॉ. अनिल बोंडे की विजय निश्चित मानी जा रही है। छठवीं सीट के लिए शिवसेना के संजय पवार और भाजपा के धनंजय महाडिक के बीच मुकाबला होगा। इस सीट को चुनकर लाने के लिए दोनों तरफ से जोरदार प्रयास किया जा रहा है।
केवल भाजपा खरीद-फरोख्त की राजनीति से दूर रहे, अधिकांश निर्दलीय विधायक व छोटे दलों ने सत्ताधारी दल के साथ मजबूती से खड़े रहने की भूमिका स्वीकार की है, इससे महाविकास आघाड़ी निश्चिंत है, वहीं विरोधी दल भाजपा में भारी बेचैनी छाई हुई है। राज्यसभा की ६ सीटों के लिए ७ उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से संघर्ष बढ़ गया है। विधानसभा के संख्याबल के अनुसार महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दल शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस प्रत्येक के एक-एक उम्मीदवार मिलाकर कुल ३ वहीं भाजपा के दो उम्मीदवार आसानी से चुनकर आएंगे। छठीं सीट के लिए शिवसेना और भाजपा के बीच जबरदस्त जोर आजमाइश हो रही है।
यह सीट जीतने के लिए एक-एक मत महत्वपूर्ण होने के कारण एक भी मत बेकार न जाए, साथ ही कोई दगाबाजी न हो, इसके लिए सभी दलों के नेता जोरदार प्रयास कर रहे हैं। एक के बाद एक बैठक का दौर शुरू है। महाविकास आघाड़ी के पास मौजूद अतिरिक्त मत के अलावा निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों के मिलते समर्थन को देखते हुए शिवसेना के संजय पवार छठवीं सीट के लिए निर्णायक मत सहजता से हासिल कर लेंगे, ऐसा विश्वास महाविकास आघाड़ी के नेताओं को है।
ऐसे में महाविकास आघाड़ी का चौथा उम्मीदवार राज्यसभा के इस चुनाव में आसानी से जीत हासिल कर लेगा। शिवसंग्राम पुरस्कृत दो विधायक भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव में चुनकर आए हैं। विधान परिषद में उम्मीदवारी न मिलने से नाराज शिवसंग्राम के विनायक मेटे ने प्रतिपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करके राज्यसभा मतदान के लिए अल्टीमेटम दिया है, वहीं रासप के महादेव जानकर पिछले कई महीनों से भाजपा नेतृत्व पर नाराज हैं। विधानसभा में उनका एक विधायक है, ऐसे में इस नाराजगी का झटका लगने की चिंता भाजपा को है।
Comment List