आगामी पांच दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश!
Rokthok Lekhani
मुंबई, मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में मानसून के जल्द पहुंचने और खासकर ७ जून तक मुंबई में बारिश होने की भविष्यवाणी की थी। हालांकि प्रतिवूâल परिस्थितियों के कारण बदरा पिछले चार दिनों से कर्नाटक के कारवार में ठहर गए हैं। इन सबके बीच बारिश को लेकर एक बार फिर से नया अनुमान सामने आया है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आगामी पांच दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।
बता दें कि अरब महासागर से मानसून ने २९ मई को केरल में प्रवेश किया था। केरल से आगे बढ़ते हुए मानसून ३१ मई को कर्नाटक तक पहुंच चुका है, वहीं मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि गोवा से थोड़ी दूरी पर अनुवूâल जलवायु के कारण मानसून सिर्पâ दो दिनों में केरल पहुंच जाएगा। लेकिन मौसम में अचानक आए बदलाव ने दक्षिण-पश्चिम मानसूनी हवाओं के महाराष्ट्र में प्रवेश में बाधा उत्पन्न कर दी। साथ ही बीते चार दिनों से मानसून कर्नाटक के कारवार में थम गया है।
इन सबके बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले पांच दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। अनुमान लगाया गया है कि मुंबई में १० जून से बारिश शुरू हो सकती है। इसी तरह कोकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कई क्षेत्रों में भी बारिश शुरू हो जाएगी। फिलहाल महाराष्ट्र में अभी भी किसान और आम नागरिक आसमान की तरफ टकटकी लगाए बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
एक तरफ जहां मानसून की रफ्तार धीमी हुई है, वहीं दूसरी तरफ उत्तर और मध्य हिंदुस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर से शुष्क, गर्म हवाओं ने विदर्भ सहित उत्तर हिंदुस्थान के कई हिस्सों में गर्मी की लहरें पैदा की हैं, जो अगले दो दिनों तक जारी रहने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है।
Comment List