वसई पूर्व रेंज से नाका क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा ड्रग्स माफिया…
Rokthok Lekhani
मुंबई : मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच 02 यूनिट की टीम ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। दरअसल शख्स मोटरसाइकिल से ड्रग्स लेकर जा रहा था, तभी यूनिट 02 की टीम ने यह कार्रवाई की है। एक अधिकारी ने बताया कि वसई पूर्व रेंज नाका, उडपी होटल स्थित 21 वर्षीय शख्स मोटरसाइकिल से हेरोइन (*****) लेकर जा रहा था।
तभी यूनिट 02 (क्राइम ब्रांच ) की टीम ने शख्स को धर दबोचा, कार्रवाई में शख्स के पास से 8 ग्राम हेरोइन ( ड्रग्स ) बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि, हेरोइन की कुल कीमत 80,000 रुपये आकी गयी है तथा 30 हजार रुपये मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी कृष्णा मिरयाला (21) को गिरफ्तार किया गया है। और यूनिट 02 (क्राइम ब्रांच ) में कार्यरत मंगेश चव्हाण की शिकायत पर वालीव पुलिस ने आरोपी कृष्णा के ऊपर एनडीपीएस एक्ट केस तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
Comment List