महाराष्ट्र / विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिम वोटरों को लेकर लामबंदी शुरू
Mobilization of Muslim voters begins before the assembly elections
मुंबई :महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिम वोटरों को लेकर लामबंदी शुरू हो गई है. इस्लामिक धर्मगुरु तौकीर रजा की राज्य के मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक हुई. इस बैठक में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी भी शामिल हुए थे.
मुंबई :महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिम वोटरों को लेकर लामबंदी शुरू हो गई है. इस्लामिक धर्मगुरु तौकीर रजा की राज्य के मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक हुई. इस बैठक में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी भी शामिल हुए थे. बैठक में लव जिहाद से लेकर मुस्लिमों को कैसे मजबूत किया जाए समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुंबई में मुस्लिम जमात की नई रणनीति, बंद कमरे में धर्मगुरुओं ने दी कौन सी तकरीर?
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले आज यानी मंगलवार को मुंबई में रविवार को एक खास मुस्लिम समिति की बैठक हुई. इसमें देश भर से मुस्लिमों के कई नुमाइंदे पहुंचे थे. इस समिति का एक एजेंडा था की बीजेपी के खिलाफ आने वाले समय में कैसे मुस्लिम समुदाय एक जुट होकर काम करे. इसमें इस्लामिक धर्मगुरु तौकीर रजा से लेकर सपा नेता अबू आजमी तक शामिल थे.
बैठक में तौकीर रजा पहले की तरह फुल फॉर्म दिखे. विवादित बयानों से नाता रखने वाले तौकीर रजा ने एक बार वही किया. इस्लामिक धर्मगुरु ने कहा कि देश में मुसलमान की कही कोई औकात नहीं है. दस आदमी, 20 आदमी 50 आदमी कहीं भी इकट्ठा हो जाते हैं और फिर किसी को मार डालते हैं. मुझे यूपी से यहां बुलाया गया, लेकिन यहां चुनाव है इसलिए मैं इसकी मजम्मत करता हूं. हमें कौम के लिए कोई रास्ता निकालना चाहिए.
संसद में उपस्थिति कम होने पर चिंता
उन्होंने कहा कि संसद में हमारी नुमाइंदगी कम होती जा रही है. इसके लिए वो लोग जिम्मेदार नहीं है जिन्हें हम कहते है, या जो राजनीतिक पार्टियां हैं. बल्कि वो लोग है जो कौम के हमदर्द बनकर कौम का नुकसान कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में इससे बेहतर नतीजे आ सकते थे, लेकिन जो भी नतीजा आया है वो खराब नहीं है, लेकिन ऐसी कौम जो लीडर लेस कौम है उसको अपना एक नेता बनाना चाहिए.
वहीं, लव जिहाद पर तौकीर रजा ने कहा कि हम पर लव जिहाद का आरोप लगाया जाता है. जिहाद का मतलब संघर्ष करना होता है. हम संघर्ष करते हैं और देश से प्यार करते हैं. हमारे ऊपर आरोप लगाए जाते हैं कि हम नफरत फैलाते हैं, लेकिन असल में हम लोग तो प्यार मोहब्बत वाले लोग हैं.
उन्होंने आगे कहा लव जिहाद को लेकर जो कानून आया है उसमें लव जिहाद शब्द का कही भी जिक्र नहीं है और कानून सब पर लागू है. मुसलमानों के इर्द गिर्द ही सारी सियासत चल रही है. कुछ लोग गाली देकर सियासत कर रहे है तो कुछ लोग हिमायती बनकर फायदा उठा रहे है, लेकिन ये देखने की बात है सिर्फ बातो में हिमायत है या सच में कुछ करते हैं.
Comment List