‘लव यू पंचम ‘ कार्यक्रम का आयोजन २९ जून को मुंबई में
प्रतिभाशाली संगीतकार आर.डी. बर्मन अथार्त पंचमदा के 80 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में निर्माता ज्योति शंकर की अगुवाई में ‘लव यू पंचम’ का कार्यक्रम आयोजन किया गया है | या कार्यक्रम २९ जून को शाम 6.30 बजे षणमुकानंद हाल में होगा |इस कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध तलवाघवादक नितिन शंकर अपने सयोगियो के साथ मिलकर दर्शको के सामने सुरो की मेजवानी करेगे। उनके साथ ही सरस्वती का साक्षात रूप मनेजनेवाली आशा दीदी भी उपस्थित रहेगी।
सुरो के कार्यक्रम में चार चंद लगाने केलिए गायक जतिन पंडित,साजिद खान,श्रीनिवास(चेन्नई),किशोर भानुशाली,शाबाब सबरी,चिंटू भोसले ,मुहम्मद सलामत,सुदेश भोसले,मुहम्मद असलम,सप्तक,अन्वेशा,सुजाता त्रिवेदी,कविता मूर्ति,सारिका सिंह,संघमित्रा सहाय,हेमालि शेजपाल और डीजे आर, जे. अनमोल जैसे सुप्रसिद्ध गायक भी उलस्तिथ रहेंगे। इसके साथ ही सुरेश साठे , अरविंद हल्दीपुर,विजय जाधव,अनूप शंकर,बाबू पिल्लई , अभिजीत खोली , सचिन धमनकर, पंकज गुप्ते,मनीष कुलकर्णी,राहुल देव ,डैनी सतमकर,किरण गायकवाड़,निखिल,भारत तथा कल्याणकर की भी शहभागिता रहेगी .
Comment List