सियासी संकट के बीच शिंदे ने तोड़ी चुप्पी, बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया
मुंबई : महाराष्ट्र में छाए सियासी संकट और उद्धव सरकार के एक्शन में आने के बाद शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा, हम बाला साहेब के कट्टर शिवसैनिक हैं। बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है। उनके विचार और आनंद दिघे साहेब की सीख की वजह से हमने सत्ता पाने के लिए कभी धोखा नहीं दिया और न ही देंगे। बागी विधायक शिंदे का यह ट्वीट तब सामने आया है, जब महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने शिंदे को अपने विधायक दल के नेता पद से हटाने का फैसला किया।
उनकी जगह सेवरी विधायक अजय चौधरी को विधायक दल का नया नेता चुना गया है। शिंद ने 25 बागी विधायकों के साथ सूरत में डाला डेरा दरअसल, सोमवार को हुए एमएलसी चुनाव के बाद एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के 25 बागी विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में डेरा डाल रखा है। सूत्रों के मुताबिक, ये विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। ऐसे में महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
Comment List