मुंबई में भी २६९ स्कूल झोपड़पट्टी व मलिन बस्तियों के क्षेत्र में फर्जी, इन पर कार्रवाई की प्रक्रिया हुई तेज
Rokthok Lekhani
मुंबई : महानगर मुंबई क्षेत्र में झोपड़पट्टी व मलिन बस्तियों के क्षेत्र में फर्जी स्कूलों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए मनपा ने उन फर्जी स्कूलों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। फर्जी स्कूलों की खोज की जा रही है। साथ ही उन स्कूलों के प्रबंधकों पर दंड लगाया जा रहा है। अब तक मुंबई में मनपा ने कुल २६९ फर्जी स्कूलों की सूची जारी की है। स्कूलों पर कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू है। मनपा ने अभिभावकों को सावधान करते हुए उनसे अपील की है कि वे अपने बच्चों का भविष्य इन स्कूलों में प्रवेश दिलाकर बर्बाद न करें, ऐसे फर्जी स्कूलों में अपने बच्चों का प्रवेश न कराएं।
शिक्षा विभाग ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले साल २८३ अनधिकृत स्कूलों की सूची बीएमसी की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई थी। इनमें से ०४ स्कूलों को राज्य सरकार द्वारा स्ववित्तपोषित आधार पर स्वीकृत मिल गई है तो ०४ स्कूल राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्था द्वारा मान्यताप्राप्त हैं। इसके अलावा पिछले साल की सूची में से ११ स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इस वर्ष की फर्जी स्कूलों की सूची में ०५ नए स्कूल शामिल किए गए हैं। इस प्रकार इस वर्ष कुल २६९ स्कूलों को फर्जी पाया गया है। इन स्कूलों की सूची मनपा की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।
Comment List