महाराष्ट्र / साल के अंत में चुनाव; मुख्यमंत्री ने दिए इसके संकेत
Elections at the end of the year; Chief Minister gave indications of this
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जल्द ही होने के आसार हैं। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में एक सभा के दौरान बातों ही बातों में इसके संकेत दे दिए। हर राजनीतिक पार्टी इस विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस रही है।
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जल्द ही होने के आसार हैं। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में एक सभा के दौरान बातों ही बातों में इसके संकेत दे दिए। हर राजनीतिक पार्टी इस विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस रही है। बीते कई सालों के उठापटक के बाद इस चुनाव में महायुति व एमवीए गठबंधन अपना-अपना दमखम दिखाने की कोशिश करेगी। बस उन्हें चुनाव की तारीख के ऐलान का इंतजार है।
सीएम ने दिए संकेत
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में एक सभा के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नवंबर में होने के संकेत दे दिए हैं। शिंदे ने कहा कि अगले दो महीने में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं, ऐसे में सभी लोग महायुति को सपोर्ट और प्यार दें। आज मुंबई के चांदीवली इलाके में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार रहने और उनके उम्मीदवार को वोट देने की अपील की। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि आने वाले नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होगा। हालांकि चुनाव को लेकर कोई भी फैसला चुनाव आयोग ही लेगा।
एक-दूसरे पर कर रहे वार
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां एक-दूसरे पर भरपूर कीचड़ उछाल रही हैं। आज भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद नारायण राणें ने शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा, और बातों ही बातों में ऐसे उलझे की सीएम शिंदे को भी लपेट लिया।
उन्होंने कहा, "शिंदे ने आपको छोड़ सीएम की कुर्सी संभाली तो आपने उन्हें मिधे कहना शुरू कर दिया और राज्य सरकार को असंवैधानिक बताया। जब वह आपके साथ थे और आपके लिए बैग ला रहे थे तब कोई समस्या नहीं थी। बैग ठाणे से मातोश्री के पिछले गेट तक पहुंच रहे थे। आज आप उसी व्यक्ति को बाहर निकालने की बात करे रहे हैं, हम बाहर नहीं जाएंगे पर वह आपको बाहर कर सकते हैं।"
Comment List