आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने के लिए तैयार
Aam Aadmi Party is ready to contest elections in Maharashtra
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. मुंबई में पार्टी 36 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में इंडिया अलायंस में रहकर चुनाव लड़ेगी या अकेले इसको लेकर भी आप की तरफ से रुख साफ कर दिया गया है.
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. मुंबई में पार्टी 36 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में इंडिया अलायंस में रहकर चुनाव लड़ेगी या अकेले इसको लेकर भी आप की तरफ से रुख साफ कर दिया गया है.
आम आदमी पार्टी की मुंबई अध्यक्ष प्रीति शर्मा मेनन ने कहा, "आप भारत गठबंधन का एक मजबूत हिस्सा है. हालांकि, भारत गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था और उसमें भी हमारी जीत हुई थी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक अलग विषय है. यह स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जाएगा."
उन्होंने आगे कहा, "महाराष्ट्र को कल्याणकारी सरकार की जरूरत है. इसलिए, आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. महाराष्ट्र में हमारा वोट बैंक बहुत मजबूत है."
बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी ने पंजाब को छोड़कर बाकी राज्यों में इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर लड़ा था. वहीं अब आने वाले समय में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में आप अलग-अलग चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने ऐलान किया है कि हरियाणा और दिल्ली में भी आप किसी से गठबंधन नहीं करेगी.
गौरतलब है कि इस साल के अंत में अक्टूबर में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने प्रस्तावित हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन के महाविकास आघाड़ी और एनडीए के महायुति के बीच होगा. एमवीए में जहां कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी एसपी मुख्य दल हैं, वहीं महायुति में बीजेपी, शिवेसना शिंदे गुट और अजित पवार गुट की एनसीपी है.
Comment List