दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. हवाला मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को गिरफ्तार किया गया है.ईडी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की पांच करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है. उनकी गिरफ्तारी हवाला केस में हुई है.प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के एक मामले में सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया है. यह जानकारी अधिकारी की तरफ से दी गई है.
कुमार विश्वास ने साधा निशाना जैन की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘यह केस जब पहली बार आया था तो मैंने भरी PAC में सत्येंद्र जैन से जवाब माँगा था।बौने ने उसे सपत्नीक मेरे सामने रोने-धोने के लिए बिठाया।मैंने कहा निजी सम्बन्ध अपनी जगह पर इसका जवाब दो,तो आजकल पंजाब का वसूली-प्रमुख बना नया “चिंटू” काग़ज़ फैलाकर बोला “सर मैं CA हूँ, कोई गड़बड़ नहीं है”
Comment List