कोरोना की रफ्तार अब देश में लगातार थमती जा रही

कोरोना की रफ्तार अब देश में लगातार थमती जा रही

कोरोना की रफ्तार अब देश में लगातार थमती जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 34 हजार 113 नए मामले आए हैं. जबकि, इसी दौरान 346 लोगों की इस महामारी से जान चली गई. इससे पहले, रविववार को कोरोना के 44 हजार 877 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 26 लाख 31 हजार 421 हो गई थी. जबकि महामारी से 684 और लोगों की मौत हुई थी.

भारत में करीब 40 दिन बाद कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या 50,000 से कम रही. देश में चार जनवरी को संक्रमण के 37 हजार 379 नए मामले सामने आए थे. भारत में लगातार सातवें दिन संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम रही. देश में अभी 5,37,045 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.26 प्रतिशत है. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.55 प्रतिशत है

Read More भारत और हिंदुओं के खिलाफ पाकिस्तानी इस्लामी लेखक ने उगला जहर, बोला- मंदिर तोड़ना सही...

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए.

Read More सोमालिया तट से पकड़कर भारत लाए गए नौ समुद्री लुटेरों को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठाणे में कोविड-19 के 156 नए मामले महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 156 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,07,222 हो गयी है तथा एक और मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,846 हो गई है. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि संक्रमण और मौत के ये नए मामले रविवार को सामने आए. उन्होंने कहा कि ठाणे में मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है. वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के मामलों की संख्या 1,63,138 हो गयी है और कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 3,390 है.

Read More मुंबई में इस बार कोरोना की दोहरी मार... गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है 

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 512 नए मामले आए पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 512 नए मामले आने के साथ राज्य में अबतक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,10,901 हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई. बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान राज्य में 27 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।

Read More Sri Lanka ने भारत से 20 लाख अंडे मंगाए हैं...विपक्ष पर भड़की सरकार

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 21,017 हो गई है. विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 1,326 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक 19,77,241 मरीज ठीक हो चुके हैं. बुलेटिन के अनुसार इस समय पश्चिम बंगाल में कुल 12,643 मरीज उपचाराधीन हैं.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,177 नये मामले राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,177 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से सात और मरीजों की मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 2,177 नए संक्रमित मिले. आंकड़ों के अनुसार राज्य में 4510 और लोग संक्रमण से मुक्त हुये हैं और इस समय राज्य में 21,064 संक्रमित उपचाराधीन हैं. विभाग के अनुसार संक्रमण से सात और लोगों की मौत हुयी है जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या 9,463 पर पहुंच चुकी है.

केरल में कोविड-19 के 11,136 नए मामले आए केरल में कोविड-19 के नए मामलों में रविवार को भी कमी देखी गई और कुल 11,136 नए लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 146 लोगों की मौत दर्ज की गई. वहीं, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 61 नए मरीज मिले हैं. केरल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 64,07,383 हो गई है जिनमें से 62,199 लोगों की जान जा चुकी है. आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक 11 लोगों की मौत गत 24 घंटे के दौरान हुई है, 58 लोगों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई थी लेकिन दस्तावेजों के अभाव में ये मामले दर्ज नहीं किए गए थे. वहीं, मौत के 77 मामलों को केंद्र के नए दिशानिर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद कोविड-19 से हुई मौतों के रिकॉर्ड में शामिल किया गया

इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के अधिकारियों ने बताया कि गत 24 घंटे में संक्रमण के 61 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,400 हो गई है. नए मामलों में 50 लेह के जबकि 11 मामले करगिल जिले के हैं. अधिकारियों ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है और मृतकों की संख्या 226 पर स्थिर है. उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 74 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलाकर लद्दाख में कुल 26,604 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में इस समय 570 उपचाराधीन मरीज हैं.

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

 धारावी  / 60 साल के पड़ोसी ने 15 साल की नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म  धारावी / 60 साल के पड़ोसी ने 15 साल की नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म 
मुंबई के धारावी इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चाकू की नोक पर एक...
ठाणे के देव कॉर्पोरा बिल्डिंग में आग;  9 लोगों को मौके से बचाया 
ठाणे नगर निगम परिवहन की एक बस में आग; घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं 
मुंबई में फर्जी CBI बनकर साइबर ठगों ने रेलवे अधिकारी से ठगे 9 लाख रुपए
मुंबई: ड्रग तस्करी में शामिल गिरोह का हिस्सा होने के आरोप में गिरफ्तार गायिका प्रियंका करकौर को जमानत से इनकार
मुंबई : 9,540 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण करने के लिए बीएमसी को निर्देश देने की मांग; कमालिस्तान स्टूडियो के मालिक की याचिका को खारिज
मुंबई : 85 वर्षीय व्यक्ति पर 20 वर्षीय घरेलू सहायिका से छेड़छाड़ का आरोप 

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media