लातूर में चार मंजिला इमारत में लगी आग... दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत

Fire broke out in a four-storey building in Latur... three people including two women died.

लातूर में चार मंजिला इमारत में लगी आग... दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत

लातूर में एक इमारत में आग लग जाने से दो महिलाओं समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई जबकि चार अन्य अपनी जान बचाने के लिए इस भवन के दूसरे तल से कूद गए। एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे छत्रपति शिवाजी महाराज चौक के पास चार मंजिल वाली ‘शिवाजी' इमारत में भूतल पर फूलों की एक दुकान में संभवत: शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह आग ऊपरी तलों तक फैल गई।

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के लातूर में एक इमारत में आग लग जाने से दो महिलाओं समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई जबकि चार अन्य अपनी जान बचाने के लिए इस भवन के दूसरे तल से कूद गए। एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे छत्रपति शिवाजी महाराज चौक के पास चार मंजिल वाली ‘शिवाजी' इमारत में भूतल पर फूलों की एक दुकान में संभवत: शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह आग ऊपरी तलों तक फैल गई।

अस्सी साल की एक बुजुर्ग महिला समेत तीन लोग तीसरे तल से नीचे आ रहे थे, लेकिन काफी धुंआ होने की वजह से वे सीढ़ी पर फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।'' उन्होंने कहा, ‘‘ दूसर तल पर रह रहे चार लोग साड़ी बांधकर इस इमारत की गैलरी में कूद गए। इस प्रक्रिया में वे घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।''

Read More महाराष्ट्र : मंत्रियों में एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को शामिल नहीं किया; समर्थकों में गुस्सा

अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मी प्रथम तल का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे जहां उन्होंने कुसुम लोंधे (80), सुनील लोंधे (58) और प्रमीला लोंधे (80) के शव पड़े मिले। अग्निशमन विभाग के प्रमुख सुभाष कदम ने कहा, ‘‘ संभवत शॉटसर्किट के कारण भूतल पर आग लगी और उसकी लपटें ऊपरी तलों तक पहुंच गयीं। दम घुटने से तीन लोगों की जान चली गई।''

Read More मुंबई: PM मोदी की हत्या की धमकी, मुंबई पुलिस ने आरोपी को अजमेर से पकड़ा

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

पनवेल-कलंबोली; 7-8 दिसंबर, 9-10 दिसंबर, 14-15 दिसंबर और 16-17 दिसंबर की आधी रात से स्पेशल पावर ब्लॉक की घोषणा  पनवेल-कलंबोली; 7-8 दिसंबर, 9-10 दिसंबर, 14-15 दिसंबर और 16-17 दिसंबर की आधी रात से स्पेशल पावर ब्लॉक की घोषणा 
ठाणे : रेलवे पुलिस ने 20 साल के आदमी को नकली रेलवे पास पर यात्रा करने के आरोप में किया गिरफ्तार 
मुंबई : राज्य में 448 इंस्पेक्टरों की लिस्ट जारी; असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर किया जाएगा प्रमोट 
मुंबई : पिछले 25 से 30 सालों में धीरे-धीरे हज़ारों गैर-कानूनी ढांचों में बदल गई मालवणी; कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र में ज़मीन का बड़ा हिस्सा
मुंबई : फ़्लाइट में देरी के बीच एयरपोर्ट के अंदर लाइव म्यूज़िकल से यात्रियों का मनोरंजन
मुंबई : मेट्रो ने अपनी सुरक्षा और संचालन क्षमता को और मजबूत करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम