शांतिनगर पुलिस ने एमडी तस्कर को गिरफ्तार कर 110 ग्राम मेफेड्रॉन किया बरामद
Shantinagar Police arrested MD smuggler and recovered 110 grams of Mephedrone.
मुस्तकीम खान
भिवंडी: भिवंडी के शांतिनगर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से लाखों रूपये का एमडी ड्रग्स बरामद हुआ है। इसके साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से ५० हजार रूपये कीमत के दो मोबाइल फोन भी जप्त किया है।
बता दें कि शहर में नशेड़ियों के विरुद्ध भिवंडी परिमंडल दो के पुलिस उपायुक्त नवनाथ धावले के आदेशानुसार जारी अभियान के तहत विभिन्न पुलिस स्टेशनों ने कई नशा बाजों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। इस जारी अभियान के तहत शांतिनगर पुलिस स्टेशन के गुनाह पुलिस निरीक्षक विक्रम मोहिते को गुप्त सूचना मिली के कल्याण रोड स्थित भादवड़ में वाशिंग सेंटर के पास एक युवक ड्रग्स की बिक्री करने आने वाला है। जानकारी मिलते ही भिवंडी पूर्व विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार व शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक (गुन्हे) विक्रम मोहिते, सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपडे, पुलिस हवलदार सय्यद, पुलिस नाईक धायगुड़े, मोहिते, जाधव, मुके समेत पुलिस टीम ने जाल बिछाकर एक संदिग्ध युवक हिमांशु दीपेंद्र सिंह २६ वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से ६ लाख ७१ हजार रूपये कीमत का मेफेड्रोन (एमडी) बरामद हुआ। इसके साथ ही पुलिस ने युवक के पास से ५० हजार रूपये कीमत के दो मोबाइल फोन भी जप्त किया है। इस तरह पुलिस ने कुल ७ लाख २१००० हजार मूल्य का सामान जप्त किया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक नशे की इस बड़ी खेप को शहर में बिक्री करने के उद्देश से लाया हुआ है। इस नशे की तस्करी में युवक के और भी साथीदार शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। जिसकी कार्रवाई पुलिस कर रही है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की कलम ८ (क) २२ (क) २९ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

