पुणे से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ

Big news has come out from Pune. an aircraft crashed here

पुणे से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ

 

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के पुणे से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है. जिसके बाद एयरक्राफ्ट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने जानकारी देते हुए बताया कि रेड बर्ड एकेडमी टेक्नैम के विमान VT-RBT (Red Bird Academy Tecnam aircraft VT-RBT) को बारामती हवाई क्षेत्र के पास आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. प्रशिक्षक और प्रशिक्षु दोनों सुरक्षित हैं. आगे की जांच जारी है. वहीं, प्लेन क्रैश की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया.

Read More  बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने शिरडी में श्री साईंबाबा संस्थान में फूल और माला चढ़ाने की अनुमति दी

नी एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग पर निकला था

Read More मुंबई : 9 करोड़ 70 लाख 25 हजार 119 मतदाता कर सकेंगे मतदान... राज्य भर में बनाए गए हैं 1 लाख 427 मतदान केंद्र

जानकारी के अनुसार एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग पर निकला था. लेकिन गोजूबावी गांव के पार एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया और तेज धमाके के साथ नीचे गिर गया. धमाके के आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे गांव वालों को पहले तो कुछ समझ नहीं आया लेकिन बाद में उन्होंने जलता हुआ एयरक्राफ्ट देखा. यह एयरक्राफ्ट एक लोक प्राइवेट ट्रेनिंग कंपनी का बताया जा रहा है. हादसे के समय एयरक्राफ्ट में तीन लोग सवार थे और एयरक्राफ्ट को ट्रेनी महिला पायलट चला रही थी.

Read More महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान वाले दिन करीब 150 मामले हुए दर्ज... चुनाव आयोग ने की कार्रवाई !

हादसे में महिला पायलट घायल

Read More महाराष्ट्र : राज ठाकरे के बयान से एक बार फिर राजनीतिक गलियारे में बहस 

हादसे में महिला पायलट (22) घायल हो गई है, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Today's Epaper

Tags:
Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News