भिवंडी में टोरेंट पावर के खिलाफ महाविकास संघर्ष समिति ने निकाला जोरदार मोर्चा
Mahavikas Sangharsh Samiti took out a vigorous front against Torrent Power in Bhiwandi
हाथ में काली पट्टी बांध कर हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग, लगाए टोरेंट विरोधी नारेपु । लिस द्वारा मोर्चा निकालने का नही दिया गया था परमिशन,बावजूद निकाला गया मोर्चा
मुस्तकीम खान
भिवंडी की बिजली ठेकेदार टोरेंट पावर कंपनी के मनमानी कारभार के विरोध में महाविकास संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को भव्य मोर्चा निकाला गया।जिसमे हाथ में काली पट्टी बांधे शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों महिला पुरुष शामिल थे।हालांकि पुलिस ने इस मोर्चे को निकालने की इजाजत नहीं दी थी।बावजूद मोर्चा निकाला गया।
महाविकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे के नेतृत्व में यह मोर्चा दोपहर में ढाई बजे छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से शुरू हुआ।जिसकी शुरुवात शिवाजी महाराज के पुतले को पुष्पहार पहनाकर किया गया।जिसके बाद यह मोर्चा बंजारपट्टी नाका, एस टी स्टैंड से होते हुए आनंद दिघे चौक पर मनपा मुख्यालय के सामने पहुंचा।मोर्चे में शामिल महिला पुरुष इस दौरान टोरेंट पावर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे थे।
इसके बाद समिति का एक शिष्टमंडल अपने विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन उपविभागीय अधिकारी को सौंप कर मोर्चा समाप्त किया।इस दौरान संघर्ष समिति के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि टोरेंट पावर फास्ट मीटर,बिजली का बिल बढ़ाकर व खोटा ब्रिजिलेंस केस कर जनता पर अन्याय कर रही है।इतना ही नही समिति के लोगों का कहना था कि यदि सरकार द्वारा भिवंडी के नागरिकों को टोरेंट के अत्याचार से मुक्त नहीं कराया गया तो अगला मोर्चा वे लोग ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय पर निकालेंगे।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष व माजी विधायक रुपेश म्हात्रे, पूर्व सांसद सुरेश टावरे,कांग्रेस जिला अध्यक्ष दयानंद चोरघे,अशोक पाटील,राकांपा(शरद पवार गुट)शहर अध्यक्ष शोएब गुड्डू, सुरेंद्र मुले, मनोज गगे,शिवसेना(ठाकरे गट)शहर प्रमुख प्रसाद पाटील,महेंद्र कुंभारे, संजय पवार,महेंद्र पाटील,देवा ग्रुप के सचिव तानाजी मोरे सहित बड़े तादात में महिला पुरुष शामिल थे।

