कुर्ला के माइकल चॉल समी बिल्डिंग की दीवार गिरी 4 से 5 लोग हुवे जख्मी कॉट्रेक्टर शफात चौधरी की ला परवाही से हुवा ये हादसा

The wall of Kurla's Michael Chawl Sami building collapsed, 4 to 5 people were injured. This accident happened due to the carelessness of contractor Shafat Chaudhary.

कुर्ला के माइकल चॉल समी बिल्डिंग की दीवार गिरी 4 से 5 लोग हुवे जख्मी  कॉट्रेक्टर शफात चौधरी की ला परवाही से हुवा ये हादसा

अफज़ल शैख 

कुर्ला एल विभाग के अंतर्गत बीएमसी अधिकारियों ने धोका दायक बिल्डिंगों को सी १ का नोटिस दिया गया था जिस में से कुर्ला के वार्ड नं १६७ पाइप रोड पर एक समी बिल्डिंग जो माइकल चॉल के पास है इसको भी नोटिस दी गई थी नोटिस मिलने के बाद उसको पूरी तरह से तोड़ने का काम शफात चौधरी नमक कांट्रेक्टर को दिया गया था मगर इस कांट्रेक्टर की लापरवाई जिस ने सेफ्टी का कोई खयाल नही रखा और इस बिल्डिंग को तोड़ते वक्त एक दीवार पूरी तरह से गिर गई ।

Read More मुंबई : न्यायमूर्ति ने भवन की मरम्मत के संबंध में निर्देश जारी करने वाली विभिन्न बीएमसी समितियों की प्रथा की निंदा की

IMG-20230901-WA0018

Read More मुंबई : प्रेम प्रसंग के चलते हत्या; एक व्यक्ति गिरफ्तार

इस दीवार गिरने से 4 से 5 लोग घायल हो गए और एक के पैर पर फकचर होने की खबर मिली है और नीचे कुछ गाडियां खड़ी थी वो भी डेमेज हुवी है बताया जा रहा है की कांट्रेक्टर के कोई सेफ्टी का इंतजाम नहीं किया मिली जानकारी के मुताबिक ये कॉन्ट्रैक्ट शफात चौधरी को दिया गया है क्या इनको किसी की भी जान से खेलने की अनुमति मिली है सूत्रों के अनुसार ये पता चला है की शफात चौधरी के बड़े बड़े ऑफिसरों से संबंध है और कुछ पॉलिटिकल लोगो का भी साथ है इस वजह से ये सब काम इनको ऐसे ही मिल जाते है अब सवाल ये है क्या इस कॉन्ट्रैक्ट पर कोई करवाई की जायेंगी या इस हादसे को भी दबा दिया जायेगा?

Read More बीकेसी से वर्ली के बीच मेट्रो का ट्रायल; कॉरिडोर का निर्माण कार्य 88.1% तक पूरा

Tags: