अमेरिका में कोरोना का New variant, जानें कितना भयावह है BA. 2.86

अमेरिका में कोरोना का New variant, जानें कितना भयावह है BA. 2.86

वैश्विक बीमारी कोरोना का प्रकोप भले ही पहले जितना वर्तमान में भयावह नहीं है। लेकिन यह बीमारी अभी भी पूरी दुनिया में यदा-कदा अपना रूप बदलकर लोगों को अपने गिरफ्त में ले ही रही है। अमेरिका (America) सहित कई देशों में BA. 2.86 नाम का कोरोना का नया वेरिएंट (New variant) पाया गया है।

इन देशों में मिला नया वेरिएंट नये वेरिएंट बीए 2.86 के बाबत जानकारी देते विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कहा है कि अमेरिका, डेनमार्क, ब्रिटेन, स्वीट्जरलैंड और इजराइल के अलावा दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के इस नये वेरिएंट का प्रभाव देखा गया है। इस नये वेरिएंट को काफी खतरनाक बताया जा रहा है।

Read More मुंबई के मानखुर्द इलाके में जुए के लिए पैसे नहीं देने पर पति ने की पत्नी की हत्या !

विश्व स्वास्थ्य संगठन की है बराबर नजर

Read More मुंबई : शिक्षण कर्मचारियों की सेवाओं को एक या दो महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है

राहत की बात यह है कि अभी इस नये वेरिएंट ने संक्रमण की रफ्तार बf अधिक नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन नये वेरिएंट बीए 2.86 पर लगा ध्यान रख रहा है। वैश्विक जीनोम अनुक्रमण डेटाबेस संगठन GISAID_ अनुसार, BA. 2.86 में 30 से अधिक उत्परिवर्तन हैं, इस प्रकार का को तेजी से फैलता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इसे कोरोना | सबसे व्यापक रूप बताया है। BA 2.86 को पिरोला (Pirola) के नाम स भी जाना जाता है।

Read More साकीनाका में पानी के टैंकर के नीचे सो रहे व्यक्ति को ड्राइवर कुचल दिया; मौत

क्या हैं लक्षण

Read More मुंबई हवाई अड्डे पर बम की झूठी सूचना भेजने के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

ओमीक्रॉन, अल्फा और डेल्टा से कोरोना के नये वेरिएंट BA. 2.86 को काफी अलग बताया जा रहा है। इसके फैलाव की दर अन्य के मुकाबले 30 फीसदी अधिक बतायी जा है। इसके फैलाव और प्रभाव का रानीक पैमाना अभी पता नहीं चल सका है। नये वेरिएंट बीए 2.86 के लक्षणों में जुकाम, खांसी, सूंघने की क्षमता का प्रभावित होना, थकान, लगातार छींक आना, गले में समस्या और सिरदर्द का होना बताया गया है।

Tags:

Related Posts