भिवंडी मनपा स्वास्थ्य विभाग ने की महिला झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई,बोगस डॉक्टरों में मचा हड़कंप

Bhiwandi municipal health department took action against female quack doctor, bogus doctors stirred up

भिवंडी मनपा स्वास्थ्य विभाग ने की महिला झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई,बोगस डॉक्टरों में मचा हड़कंप

मुस्तकीम खान संवाददाता 

भिवंडी के विट्ठल नगर इलाके में मनपा स्वास्थ्य विभाग ने छापामार कर एक महिला बोगस डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।जिसके पास से मरीजों के इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाले सामग्री जप्त करते हुए नारपोली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है।जो बिना किसी जरूरी दस्तावेज के दूसरे के नाम पर दवाखाना चला रही थी।स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में न सिर्फ हड़कंप मच गया है बल्कि वे कार्यवाई के डर से भूमिगत होने लगे है।

Read More मुंबई : सभी वेट-लीज़ बस ऑपरेटरों के लिए विस्तृत एसओपी विकसित करेंगे - बेस्ट महाप्रबंधक


                 मालूम हो कि पिछले दिनों टेमघर में गर्भवती महिला की गलत इलाज के कारण हुई मौत के बाद मनपा स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आ गया और छोला छाप डॉक्टरों की धरपकड़ मुहिम शुरू की है।इसके लिए मनपा स्वास्थ्य विभाग ने मनपा चिकित्सा अधिकारी डॉ.जयवंत धुले की नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है।जो लगातार बोगस डॉक्टरों पर नकेल कसने में जुटी है। स्थानीय विट्ठल नगर इलाके में बोगस डॉक्टर के सक्रिय होने की सूचना मनपा स्वास्थ्य विभाग को मिली थी।जिसके बाद डॉ धुले के नेतृत्व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 24 अगस्त को दोपहर में 12.30 बजे विट्ठल नगर में स्थित गैसिया क्लीनिक पर छापामार कर मेहमूदा असलम अंसारी(40) नामक झोलाछाप महिला डॉक्टर को पकड़कर उसके खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज करवाया है।जो बिना किसी वैद्यकिय डिग्री के दूसरे के नाम का बोर्ड लगाकर क्लीनिक खोलकर मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ कर रही थी।जबकि इस प्रकार शहर के हर हिस्से में छोलछाप डॉक्टर सक्रिय है।

Read More मुंबई : अवैध सिम कार्ड आपूर्तिकर्ताओं के गिरोह का भंडाफोड़  

शहर में छोलाछाप डॉक्टरों की भरमार,अब तक छह दर्जन नपे

Read More मुंबई: सुगंधित सुपारी उत्पादों पर प्रतिबंध की समीक्षा का आग्रह 

मजदूर बाहुल्य भिवंडी शहर में झोलाछाप डाॅक्टरों की भरमार है।जो बिना किसी मेडिकल दस्तावेज के अथवा दूसरों के नाम का बोर्ड व शार्टिफिकेट लगाकर स्लम व मजदूर बस्तियों में अपनी क्लीनिक खोलकर मरीजों को अनाप सनाप दवाइयां देकर इलाज के नाम पर मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करते है।बल्कि मरीजों से मोटी रकम ऐंठ कर मालामाल हो रहे है।इन डॉक्टरों के कारण अब तक कई मरीजों की मौत होने की घटनाएं शहर में घटित हो चुकी है।मनपा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयवंत धुले ने बताया कि फरवरी से अब तक 70 से 80 बोगस डॉक्टरों को पकड़कर उन पर केस दर्ज कराया गया है।जबकि शहर में फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जिसके लेकर फर्जी डाक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है।

Read More ठाणे : एक वर्षीय बेटे की हत्या के आरोप में युवती गिरफ्तार

Tags:
Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

पनवेल-कलंबोली; 7-8 दिसंबर, 9-10 दिसंबर, 14-15 दिसंबर और 16-17 दिसंबर की आधी रात से स्पेशल पावर ब्लॉक की घोषणा  पनवेल-कलंबोली; 7-8 दिसंबर, 9-10 दिसंबर, 14-15 दिसंबर और 16-17 दिसंबर की आधी रात से स्पेशल पावर ब्लॉक की घोषणा 
ठाणे : रेलवे पुलिस ने 20 साल के आदमी को नकली रेलवे पास पर यात्रा करने के आरोप में किया गिरफ्तार 
मुंबई : राज्य में 448 इंस्पेक्टरों की लिस्ट जारी; असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर किया जाएगा प्रमोट 
मुंबई : पिछले 25 से 30 सालों में धीरे-धीरे हज़ारों गैर-कानूनी ढांचों में बदल गई मालवणी; कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र में ज़मीन का बड़ा हिस्सा
मुंबई : फ़्लाइट में देरी के बीच एयरपोर्ट के अंदर लाइव म्यूज़िकल से यात्रियों का मनोरंजन
मुंबई : मेट्रो ने अपनी सुरक्षा और संचालन क्षमता को और मजबूत करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम