हिमाचल प्रदेश: कुल्लू जिले में सात इमारत ढही
Himachal Pradesh: Seven buildings collapsed in Kullu district
By: Rokthok Lekhani
On
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सात इमारत गिरने की खबर सामने आई है। हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ है।घटना हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी में नए बस स्टैंड के पास हुआ है।
कैसे हुई दुर्घटना
प्रशासन के अनूसार, करीब एक महीने पहले ही इन भवनों को खाली करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आनी बस स्टैंड के पास 2 से 3 और बिल्डिंगों के गिरने का खतरा बना हुआ है। यह हादसा सुबह 10 बजे हुई है। एक बिल्डिंग में पहले कांगड़ा को-ऑपरे बैंक और दूसरे भवन में बैंक भी चल रहा था। इस दौरान इनके नीचे क जमीन धंसनी लगी थी। हिमाचल प्रदेश में कई जगह अलर्ट जारी है। भ बारिश से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने कई जिल भारी बारिश की चेतावनी दी है। यह दुर्घटना कि विडियो सोशल मिडिया वायरल हुई है।
Today's Epaper
Tags:

